Delhi Rain

Delhi Rain: बारिश के बाद तालाब बना नया संसद भवन

Share this news :

Delhi Rain: दिल्ली में बुधवार को जमकर बारिश हुई. इस बारिश ने दिल्ली नगर निगम के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी. दिल्ली की कई सड़कों पर जलभराव देखने को मिला. इस बीच संसद भवन से भी चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं. दरअसल, 1200 करोड़ की लागत से बने नई संसद भवन में बारिश आते ही पानी रिसाव होने लगा. छत से टपकते पानी को रोकने के लिए फर्श पर बकेट रखना पड़ा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ.

संसद की छत से टपकता पानी (Delhi Rain)

नए संसद भवन में बारिश होते ही पानी टपकने लगा. जिसके बाद वहां पानी को रोकने के लिए बाल्टी लगानी पड़ी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने संसद का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “बाहर पेपर लीकेज, अंदर वॉटर लीकेज. राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद लॉबी में हाल ही में पानी का रिसाव, नए भवन में मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है, जो कि निर्माण पूरा होने के सिर्फ एक साल बाद ही सामने आई है.”

कांग्रेस सांसद ने दिया नोटिस (Delhi Rain)

इसे लेकर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एक नोटिस भी दिया है. मणिकम टैगोर ने संसद भवन का पूरी तरह से निरीक्षण करने के लिए एक विशेष समिति बनाने के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. वहीं कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने कहा कि 70 सालों का हिसाब मांगने वालों की बनाई नई संसद चंद घण्टों की बारिश भी नही झेल पा रही है.

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा (Delhi Rain)

सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर अखिलेश यादव ने कहा, “इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे. क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है. जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…”

गाजीपुर में हुआ दर्दनाक हादसा

बारिश के बीच दिल्ली (Delhi Rain) की सड़कों पर भारी जलभराव देखने को मिला. सड़कों और नालों में अंतर समझना मुश्किल हो गया. वहीं इस बीच दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बीती रात एक हादसा हो गया, जिसमें एक 23 साल की महिला और उसके बेटे की नाले में गिरने से मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, बीती रात करीब साढ़े सात बजे के आसपास ये हादसा हुआ. 23 साल की तनुजा और उसका 3 साल का बेटा प्रियांश घर जा रहे थे, जब अचानक खोड़ा कॉलोनी के पास बारिश का पानी जमा होने की वजह से प्रियांश एक खुले नाले में फिसल गया. पानी ज्यादा होने की वजह से कुछ दिखाई नहीं दिया.

ऐसे में बेटे को बचाने के लिए तनुजा भी नाले में कूद गई. दोनों मां बेटे की नाले में डूबने से मौत हो गई. आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की पर सफल नहीं हो सके. इसके बाद फायर विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को घटना के 3 घंटे बाद बाहर निकाला गया.


Also Read-

PM मोदी के खिलाफ कांग्रेस लेगी बड़ा एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *