Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित सेना के चार जवानों की मंगलवार को मौत हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार रात करीब पौने आठ बजे डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूस देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरु किया, जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरु हो गई.
सेना और आतंकियों में हुई मुठभेड़
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 20 मिनट से अधिक समय तक गोलीबारी चली, जिसमें एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल सैनिकों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था. मंगलवार सुबह एक अधिकारी समेत 4 जवानों की मौत हो गई.
सेना ने कहा कि अतिरिक्त सैनिकों को क्षेत्र में भेजा गया है और अंतिम जानकारी आने तक अभियान जारी था. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद अभियान शुरू किया गया था. सेना की 16वीं कोर (व्हाइट नाइट कोर) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिक भेजे गए हैं, अभियान जारी है.”
बता दें कि आतंकवादी संगठ कश्मीर टाइगर्स ने डोडा में हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं, खासकर पुंछ, डोडा, राजौरी और रियासी जैसे जिलों में ये हमले ज्यादा हो रहे हैं. हमलों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. आतंकियों के खात्मे के लिए जम्मू संभाग के अलग-अलग जिलों में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमें बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.
कांग्रेस ने संवेदना व्यक्त की
घटना को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने संवेदना व्यक्त की है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कांग्रेस ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई आतंकी मुठभेड़ में हमारे 4 जवान शहीद हो गए हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें. हमारी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं.”
Also Read-