Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Share this news :

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अपने चुनिंदा पूँजीपति मित्रों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए, मोदी सरकार ने किसानों के हितों की लगातार बलि दी है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि जब देश का अन्नदाता किसान बंपर फ़सल पैदा कर निर्यात करना चाहता है, तब मोदी सरकार गेंहू, चावल, चीनी, प्याज़, दाल आदि के निर्यात पर बैन लगा देती है. अपने पूरे कार्यकाल में भाजपा ने ऐसा ही किया है. जिसका परिणाम यह हुआ है कि कांग्रेस-यूपीए के दौरान जो कृषि निर्यात 153% बढ़ा था व भाजपाई राज में केवल 64% ही बढ़ा.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि मोदी सरकार की “MSP” व “दोगुनी आमदनी” की गारंटी तो फ़र्ज़ी निकली ही, किसान विरोधी भाजपा ने हमारे 62 करोड़ किसानों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.अब जब किसान अपना हक़ माँग रहे हैं, तो मोदी सरकार उनसे दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है.

इससे पहले राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने खाली पदों को नहीं भरने को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं के लिए नौकरियों के बंद दरवाजे खोलना ही इंडी गठबंधन का संकल्प है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *