Table of Contents
Farmers Meet Rahul Gandhi: फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए संघर्ष पर उतरे किसान आज विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी मिलना चाहते थे. नेता विपक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए कुछ किसान नेता (Farmers Meet Rahul Gandhi) आज संसद आना चाहते थे लेकिन संसद के अंदर आने की अनुमति नहीं मिली. इस बात पर राहुल गांधी ने नाराजगी भी व्यक्त की है.
किसान नेताओं (Farmers Meet Rahul Gandhi) को संसद नहीं आने दिए जाने पर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कुछ किसान मुझसे मिलना चाहते थे, इसलिए मैंने उन्हें अंदर ऑफिस में बुलाया था.लेकिन उन्हें अंदर आने नहीं दिया गया, इसका कारण आपको प्रधानमंत्री से पूछना पड़ेगा.
किसान विरोधी हैं नरेंद्र मोदी (Farmers Meet Rahul Gandhi)
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस घटना पर कहा कि नरेंद्र मोदी किसान विरोधी हैं. तभी डरपोक मोदी सरकार ने उन्हें संसद आने की अनुमति नहीं दी. क्या देश की राजधानी के बाद अब देश के संसद में भी किसानों के आने पर आपत्ति है?
गौरतलब है कि फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर किसान आज विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी से मिलना चाहते थे. राहुल गांधी ने किसान नेताओं को बकायदे आमंत्रित भी किया था. किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मिलने संसद पहुंच भी गया था लेकिन संसद के अंदर किसानों के प्रतिनिधिमंडल एंट्री नहीं मिल पाई.
फरवरी से ही किसान कर रहे हैं विरोध (Farmers Meet Rahul Gandhi)
मालूम हो कि इससे पहले किसानों ने दिल्ली में 22 जुलाई को दिल्ली किसान मजदूर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया था. इसमें किसानों ने अपने संघर्ष को लेकर सारी बात रखी थी. इसके बाद कई पार्टियों के नेताओं ने किसानों से मुलाकात की थी. बता दें कि पंजाब में किसान 13 फरवरी से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान दिल्ली आने की मांग पर अड़े हुए हैं. हालांकि, बॉर्डर बंद होने की वजह से वे आगे नहीं बढ़ पाए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी किसान अपने विरोध पर अड़े रहे. उन्होंने भाजपा नेताओं और उम्मीदवारों के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.
Also Read: UP पुलिस की लापरवाही के चलते नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने दी जान
ट्रांस लोगों को इस देश ने घोषित किया ‘मानसिक रूप से बीमार’, अब हो रहा विरोध