LPG cylinder prices

LPG cylinder prices

Share this news :

लोकसभा चुनाव करीब आते ही सरकार जनता पर मेहरबानी दिखाने लगी है. जिसका ताजा उदहारण शुक्रवार को देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने महिला दिवस के मौके पर ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये कम करने का फ़ैसला किया है.

पीएम मोदी ने लिखा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की क़ीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा फ़ैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह क़दम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि यह फ़ैसला महिलाओं को मजबूत बनाने और उनकी ज़िंदगी को आसान बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है. हालांकि विपक्ष के साथ साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे जनता के साथ फरेब बताया. कुछ ने इसे एक छलावा करार दिया.

समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने कहा कि महादेव महा शिवरात्रि के दिन देख रहे हैं कि किस तरह छलावा किया जा रहा है. कभी कम कर देते हैं. फिर दो सौ रुपया बढ़ा देते हैं. कभी रक्षा बंधन के दिन कम हो जाता है. कभी एक सिलेंडर कम हो जाता है. सिलेंडर के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं. हमने गोंडा में देखा कि महिलाओं का सिलेंडर रखा हुआ है लेकिन वे चूल्हे पर खाना बना रही हैं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने इसे एक राजनीतिक फ़ैसला बताया है.उन्होंने कहा है कि सरकार ने ये फ़ैसला चुनाव को ध्यान में रखते हुए लिया है. उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. इस एलान की टाइमिंग तो देखिए. वे पिछले 9 साल से सत्ता में हैं. उन्होंने पहले इस बारे में क्यों नहीं सोचा? चुनाव के समय उन्होंने यह फ़ैसला किया है. यह एक और जुमला है. हमारी सरकार में सिलेंडर 430 रुपये था. वे उतनी क़ीमत क्यों नहीं करते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *