TRP Gaming Zone Fire

TRP Gaming Zone Fire: अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने राजकोट के बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला सिविल अस्पताल पहुंचे.

Share this news :

TRP Gaming Zone Fire: गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेम जोन अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने राजकोट के बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला मंगलवार (28 मई) को सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां उन्हें देखकर मृतकों के परिजन भड़क गए और सवाल करने लगे. गुस्साए मृतकों के परिजनों ने बीजेपी उम्मीदवार से पूचा कि कि इतने दिनों से आप कहां थे. घटना 25 मई को घटी और एब आप लोगों से मिलने पहुंचे हैं.

बीजेपी नेता को देख भड़के परिजन

राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला जब मंगलवार को सिविल अस्पताल पहुंचे तो मृतकों के परिजनों का गुस्सा भड़क गया. रूपाला को देखकर परिजनों ने कहा कि घटना के इतने दिनों बाद आप आज मीडिया में फोटो खिंचवाने आए हैं. वहीं इसपर बीजेपी उम्मीवार ने कहा कि मैं अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं. मैं इस घटना को लेकर लगातार अपडेट ले रहा था.

DNA के जरिए हो रही शवों की पहचान

बता दें कि 25 मई को टीआरपी गेम जोन में लगे आग (TRP Gaming Zone Fire) में 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. आग इतनी भीषण थी कि शव बुरी तरह से जल गए थे. इसकी वजह से शवों की शिनाख्त नहीं हो पा रही, तो डीएनए के जरिए शवों की शिनाख्त की जा रही है. इस प्रक्रिया में बहुत समय लग रहा है. गृहमंत्री सांघवी ने गांधीनगर में फॉरेंसिक साइंस लैब का दौर करने के बाद बताया कि अब तक डीएनए के जरिए 9 शवों की पहचान हो पायी है.


Also Read-

मिजोरम में भूस्खलन, 10 की मौत, 16 अभी भी लापता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *