Hathras News: यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान भीषण हादसा हो गया, जिसमें करीब 50 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि अभी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
हादसे के बाद भयावह हालात
इस भीषण हादसे तस्वीरें बेहद डरावनी है. अस्पताल के बाहर लोगों के शव पड़े हुए हैं. टेंपों में भी भरकर शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हादसे के बाद एक साथ बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से सरकारी अस्पताल भर गए. हाथरस प्रशासन ने प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है और सभी को बेड रिजर्व रखने का आदेश दिया है.
CMO उमेश त्रिपाठी ने बताया कि हाथरस से अब तक 27 शव एटा लाए गए हैं, जिसमें 25 महिलाएं और 2 पुरुष हैं. उन्होंने बताया कि बाकी शव CHC सिंकदराराऊ में हैं. शवों के पंचनामे की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. बता दें कि सत्संग में 20 हजार से अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई थी.
क्यों मची भगदड़ ?
बताया जा रहा है कि सत्संग खत्म हो चुका था और भारी संख्या में लोग एक साथ बाहर निकलने लगे. हॉल का दरवाजा छोटा था. हॉल से जल्दी निकलने के चक्कर में भगदड़ मच गई और लोग एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े. जल्दबाजी में लोग एक दूसरे के ऊपर से निकलने लगे. भीड़ के अंदर दब जाने से दम घुटकर लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के लिए बता दें कि भोले बाबा सत्संग कर रहे थे, जहां भगदड़ मची. भोले बाबा का असली नाम नारायण साकार हरि है. वह एटा जिले की पटयाली तहसील के गांव बहादुर नगरी के निवासी हैं.
Also Read-
लोकसभा में विपक्ष के आगे बेबस दिखे PM मोदी, यह तस्वीर हो रही वायरल