Jayant Chaudhary

Jayant Chaudhary

Share this news :

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने एनडीए में शामिल होने की खबर पर मुहर लगा दी है. उन्होंने खुद इस बात ऐलान किया है. जयंत चौधरी ने अपने ताजा बयान में कहा कि मैंने अपने सारे विधायकों से बात कर ली है. हमें फैसला लेने के लिए बहुत कम समय मिला, जिसमें फैसला लेना पड़ा.

NDA के साथ जाने का लिया फैसला

रालोद प्रमुख ने आगे कहा कि परिस्थितियां ऐसी थीं कि NDA के साथ जाने का फैसला लिया. अपनी बात पूरी करते हुए जयंत चौधरी ने इस बात पर जोर देकर कहा कि हमारे सभी विधायक और कार्यकर्ता हमारे साथ हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन तस्वीर साफ तब हुई, जब मोदी सरकार ने जंयत चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया.

जयंत चौधरी ने भी बदला पाला

पीएम मोदी ने जैसे ही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान किया, जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार ने इस फैसले से दिल जीत लिया. लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वह जल्द ही बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे. बता दें कि जयंत चौधरी इससे पहले विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A का हिस्सा थे और सपा ने रालोद को सात सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. हालांकि अब उन्होंने पाला बदल लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *