Table of Contents
भारत के एक स्वघोषित महाकवि की खूब चर्चा है, नाम है उनका कुमार विश्वास (Kumar Vishwas). कविवर ने क्या धूम मचाई है, अपनी सांप्रदायिक सोच से. हर वक्त ये बड़े-बड़े सितारों पर टीका-टिप्पणी करते रहते हैं. कथा भगवान की बांचते हैं, या फिर देश में सांप्रदायिकता की आग लगाना चाहते हैं, ये समझ नहीं आया है अभी तक इनकी बातों से. कुमार विश्वास को फिल्म स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे के नाम से परेशानी है.
विश्वास को अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से परेशानी है, और पता नहीं क्या-क्या… खैर, जानिए आज कुमार विश्वास के विवादों के बारे में. शुरू करते हैं कुमार विश्वास और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रिश्ते से. जिन्हें कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री मान ही लिया है, और उनकी जय-जयकार में दिन-रात लगे रहते हैं.
योगी आदित्यनाथ की जय-जयकार क्यों कर रहे हैं Kumar Vishwas?
ख़ुद को महाकवि समझने वाले एक अत्यंत धन लोभी लेखक, कवि, स्टैंडअप कॉमेडियन, या फिर आपका जो मन उन्हें समझ लीजिए. आजकल CM योगी की जयजयकार की रेस में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. कुमार विश्वास को इशारों-इशारों में अगला प्रधानमंत्री भी घोषित कर चुके हैं. कुछ दिन रूक जाइएगा तो आपलोग देख लीजिएगा कि विश्वास ने योगी आदित्यनाथ को युनाइटेड नेशन्स का महासचिव या फिर नाटो का चेयरमैन भी घोषित कर दिए हैं.
कुमार विश्वास ये भी जानते हैं कि उन्हें योगी आदित्यनाथ राज्यसभा की सदस्यता तो बहुत दूर की बात है, वो उन्हें MLC तक नहीं बनवा सकते हैं. फिर भी वो कुछ खास कारणों से योगी के नाम का गुणगान करते हैं. सूत्रों के मुताबिक़ वो खास कारण हैं, छोटी मोटी ट्रांसफर, पोस्टिंग, कुछ मलाईदार सम्मेलन, कथाएं और पुलिस महकमे में थोड़े बहुत काम. इन चीजों से कुमार विश्वास खुश हैं, हैप्पी-हैप्पी हैं.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर Kumar Vishwas के विवादित बोल
कुछ दिनों पहले ही कुमार विश्वास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसमें विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि “अपने बच्चों को गीत-रामायण पढाईये. भगवान राम के भाईयों और माता सीता के बहनों का नाम याद कराइये… एक संकेत दे रहा हूं जो समझ जाए उनकी तालियां उठे… कहीं ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो लेकर आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए”.
कुमार विश्वास ने ये बयान मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आयोजित कवि सम्मेलन में दिया था. विश्वास के इस बयान को लेकर कहा गया था कि उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा पर भी बातों-बातों में निशाना साधा था. क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है और सोनाक्षी सिन्हा उनकी बेटी हैं.
सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे के नाम पर Kumar Vishwas के विवादित बोल
बेबाक अंदाज की आड़ में कुमार विश्वास घटिया बयानबाजी करते रहते हैं. वे हमेशा ही सांप्रदायिक सोच रखने वाले व्यक्ति बन चुके हैं. ऐसे में उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे के नाम पर भी विवादित बयान दिया था. कुमार विश्वास ने कहा था कि “फिल्मी दुनिया से जुड़े मशहूर लोगों को भी अपने बच्चों के नाम को लेकर थोड़ा सचेत रहना चाहिए… लोकप्रियता हमारे देश के लोगों से आप लोगे, टिकट खरीदने के लिए पैसा हम देंगे, हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे, फिर तुम्हारी शादी से जो बच्चे पैदा होंगे तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी भी लफंगे आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे… ये सब अब नहीं चल पाएगा”.
कुमार विश्वास ने आगे कहा था कि “जिस बदतमीज आदमी ने भारत में आकर यहां की बहन-बेटियों के साथ बलात्कार किया, वो लफंगा ही मिला आपको इस बच्चे का नाम रखने के लिए”. कुमार विश्वास ने ये बयान इसलिए दिया था, क्योंकि सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे का नाम तैमूर है.
बाबा रामदेव और Kumar Vishwas के बीच किस बात की लड़ाई है?
ये मामला थोड़ा अटपटा है. क्योंकि बाबा रामदेव और कुमार विश्वास एक ही पार्टी को सपोर्ट करने वाले व्यक्ति हैं. एक ही विचारधारा का समर्थन करते हैं. दोनों ही एक राजनीतिक महकमे से आते हैं. हालांकि बाबा रामदेव का उस पार्टी को खुला समर्थन है, और कुमार विश्वास उस पार्टी को पर्दे के पीछे से समर्थन देते हैं. वो पार्टी कोई और नहीं, BJP ही है. खैर, आप जानिए कि आखिर कुमार विश्वास ने ऐसा क्या कह दिया था कि बाबा रामदेव जरा भड़क गए.
कुमार विश्वास के एक बयान के बाद वे और बाबा रामदेव दोनों ही खुलकर एक दूसरे के खिलाफ मैदान में आ गए हैं. दरअसल, हफ्ते भर पहले विश्वास ने बाबा राम देव के प्रोडक्ट का मजाक बनाया था. उन्होंने कहा था कि “बाबा रामदेव अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि जैसे अगर आपने नहीं खरीदा तो आपका सनातन धर्म से उसी दिन इस्तीफा ले लिया जाएगा”.
ऐसे में बाबा रामदेव भड़क गए और उन्होंने भी कुमार विश्वास को निशाने पर लेते हुए कह दिया कि “कुमार विश्वास का धंधा मंदा चल रहा है, ऐसे में वे लोगों पर निजी हमले कर रहे है. मेरे सामने आते हैं तो उनकी बोलती बंद हो जाती है, लेकिन मेरे पीठ पीछे इस तरह की बातें कर छौंका लगाते हैं”.
बाबा रामदेव यहीं नहीं रूकते हैं. उनकी भी जुबान कुमार विश्वास की तरह फिसल जाती है. जी हां, वो आगे कहते हैं कि “इन ही सब हरकतों की वजह से कुमार विश्वास अपने घर पर जुतियाये जाते हैं. इनके माता-पिता मेरे परमभक्त हैं. ऐसे में जब कुमार विश्वास मेरे बारे में उटपटांग बोल घर जाते हैं तो इनकी क्लास लगती है.”
समझे आप, कुमार विश्वास की जुबान आजकल कुछ ज्यादा ही फिसलने लगी है. कभी वे फिल्मी सितारों को निशाने पर लेते हैं, तो कभी कथित अपने ही महकमे के लोगों को छेड़ने लगते हैं. हालांकि ये वही हैं, जो केजरीवाल नाम फर्जीवाल व्यक्ति के साथ आम आमदी पार्टी चलाते थे. जब वहां उनकी महत्वाकांक्षा पूरी नहीं हो पाई, तो वे पहले शायर बने, फिर कवि बन गए और आजकल कथावाचक भी बन गए हैं.
लेकिन इन सभी बातों से उनका पेट नहीं भरा तो वे लोगों को छेड़ने लगे, विवादित बयान देने लगे, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पूजने लगे, सांप्रदायिक सोच फैलाने लगे, सांप्रदायिकता की आग में देश को झोंकने का काम करने लगे. यही फिलहाल कुमार विश्वास की सच्चाई है.
Also Read
जिसने पिता को बताया भ्रष्टाचारी, उसी के समर्थन में उतरे अखिलेश
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा