Rahul Gandhi in INDIA Bloc Rally
महाराष्ट्र के नासिक में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आज देश के किसानों को चारों ओर से घेरा जा रहा है. किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिलता है, फसल का नुकसान होने पर बीमा का पैसा नहीं मिलता है और उनपर GST का बोझ भी डाल दिया गया है.
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि अगर किसान को चोट दी जा रही है तो दवा भी लगानी होगी. इसलिए कर्ज माफी, फसल का सही दाम, MSP की गारंटी और फसल बीमा योजना व GST को सही तरीके से लागू करना ही सही दवाई होगी. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया है.
बड़े अरबपतियों माफ करती है मोदी सरकार
लेकिन देश के चंद बड़े अरबपतियों का लाखों-करोड़ों रुपए का कर्ज माफ किया है. जबकि कांग्रेस सरकार ने किसानों का करीब 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि आज देश के सबसे बड़े मुद्दे किसान, अग्निवीर, बेरोजगारी, महंगाई और भागीदारी से जुड़े हुए हैं. लेकिन इन मुद्दों पर मीडिया में कोई बात नहीं होती. वहां केवल मोदी जी, बॉलीवुड स्टार्स, पाकिस्तान की बात होती है.आज मीडिया सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने का काम करता है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत
उधर किसानों से जुड़े 400 संगठन आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत कर रहे हैं. इस महापंचायत के लिए हजारों किसान रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं. ये महापंचायत एक ही दिन की है. पुलिस और एमसीडी ने किसानों को इस शर्त पर अनुमति दी है कि वह बिना ट्रैक्टर के पहुंचेंगे साथ ही उनके पास कोई हथियार भी नहीं होगा. इस महापंचायत में 37 संगठनों के किसान नेता मंच पर मौजूद रहेंगे.
Also Read: Electoral Bonds: SBI की डेटा में खुल रही मोदी सरकार की पोल, जानिए बैंक ने SC को क्या-क्या बताया
