Table of Contents
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में सभी पार्टियां अपना वोट साधने में लगी हुई हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कुछ आंकड़े गिनवाते हुए कहा कि महाराष्ट्र ने तय किया है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार को सत्ता से हटाकर ही किसानों का भला होगा. खड़गे ने साथ ही कहा कि भाजपा महाराष्ट्र के किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है.
क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भाजपा महाराष्ट्र के किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है. उन्होंने आगे आंकड़े देते हुए कहा, 20,000 किसानों ने की आत्महत्या, खेती में फंडिंग की भारी कटौती, ₹20,000 Cr के जल ग्रिड का वादा निकला झूठा, महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाने का वादा है जुमला, अन्नदाता को मुआवजा देने से इंकार, बीमा कंपनियों पर ₹8000 करोड़ की बौछार, निर्यात प्रतिबंध और अत्यधिक निर्यात शुल्क से प्याज और सोयाबीन किसानों पर बोझ, कपास और गन्ने के उत्पादन में ज़बरदस्त गिरावट, किसान बेहाल, राज्य की दुग्ध सहकारी समितियाँ संकट में, सरकार ने खुद माना.”
कब है चुनाव? (Maharashtra Election)
बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) की तारीख का ऐलान किया था. राज्य में 20 नवंबर को सिंगल फेज में सभी 288 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को बीजेपी ने 99 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी प्रत्याशियों की लिस्ट नहीं आयी है. उसका सभी को इंतजार है. बताया जा रहा है कि महाविकास आघाड़ी (MVA) में 288 विधानसभा सीटों में से 200 सीट पर आम सहमति बन चुकी है.
Also Read-
“बटेंगे तो कटेंगे…”, भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने फिर दिया झूठा और नफरती बयान
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा