Mahila Congress Protest: सेक्स स्कैंडल मामले में फंसा एनडीए प्रत्याशी और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना अभी भी देश से फरार है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार इस मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं के लिए न्याय की मांग कर रही है. महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लाम्बा ने रविवार, 5 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रेवन्ना के मामले में महिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल 30 अप्रैल को राष्ट्रीय महिला आयोग से मिला था. आज 5 मई हो गई है, लेकिन राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है.
रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग
अलका लाम्बा ने कहा कि महिला कांग्रेस देशभर में रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन (Mahila Congress Protest) कर रही है, लेकिन PM मोदी खामोश हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर प्रज्वल रेवन्ना का बचाव करने का भी आरोप लगाया. महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि BJP नेता ने कर्नाटक के BJP प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रज्वल रवन्ना के मास रेप मामले में लिप्त होने की जानकारी दी थी. उसके हजारों अश्लील वीडियो के बारे में BJP को पहले से पता था. फिर भी PM मोदी प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांगते हैं और प्रज्वल और उसके पिता एचडी रेवन्ना के साथ खड़े दिखाई देते हैं. उन्होंने कहा कि ये सब दिखाता है कि प्रज्वल रेवन्ना का बचाव PM मोदी कर रहे हैं.
स्मृति ईरानी और रेखा शर्मा पर भी साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अलका लाम्बा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रज्वल मामले में ये दोनों ही खामोश हैं. उन्होंने कहा कि आज देश की आधी आबादी मांग कर रही है कि स्मृति ईरानी और रेखा शर्मा चुप्पी तोड़ो.
महिला कांग्रेस पीएम मोदी का करेगी घेराव
अलका लाम्बा ने यह भी कहा कि जब तक PM मोदी प्रज्वल रेवन्ना को जर्मनी से लाकर कर्नाटक सरकार को नहीं सौपेंगे, तब तक महिला कांग्रेस देश के हर कोने से आवाज उठाएगी. उन्होंने कहा कि हम ही नहीं देश की आधी आबादी आपसे (पीएम मोदी) सवाल पूछेगी. महिला कांग्रेस हर जगह PM मोदी का घेराव करेगी, क्योंकि हम आपकी सत्ता की ताकत और पुलिसिया तंत्र से डरने वाले नहीं हैं.
Also Read-
अखिलेश यादव ने बीजेपी से पूछे 109 सवाल, कहा- जनता झूठी सरकार को उखाड़ फेंकेगी