India Shining Slogan

India Shining Slogan

Share this news :

India Shining Slogan: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की गारंटी का वही हश्र होने जा रहा है जो 2004 में ‘इंडिया शाइनिंग’ (भारत उदय) नारे का हुआ था. उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में यह बात कही.

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के घोषणा पत्र को घर-घर तक ले जाना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी इस लोकसभा चुनाव में जो वादे करने जा रही है, उन्हें वह पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि हम वादे करने के पहले गहराई से यह पड़ताल कर लेते हैं कि उनको पूरा कर पाएंगे या नहीं.

देश बदलाव चाहता है

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश बदलाव चाहता है. मौजूदा सरकार की गारंटी को जनता इस चुनाव में ठुकरा देगी. उन्होंने यह भी कहा कि इसीलिए कांग्रेस का घोषणापत्र 1926 से देश के राजनीतिक इतिहास में ‘भरोसे का दस्तावेज’ बना हुआ है.

कांग्रेस ने जमीन पर काम किया

उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जमीन पर उतर देश के लोगों का हाल जाना है. हम देश का ध्यान जनता के असली मुद्दों पर खींच पाए हैं. ऐसे में जनता का भरोसा कांग्रेस की तरफ बढ़ा है, जो चुनावी परिणाम में देखने को मिलेगा .

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में दिल्ली के AICC मुख्यालय में शुरू हुई.

Also Read: नियमों को ताक पर रख मोदी सरकार ने कैश कराए करोड़ों के इलेक्टोरल बॉन्ड, फंस सकती है भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *