Table of Contents
मोदी सरकार ने GST के नाम पर देशभर में लूट मचा रखी है. सरकार ने जनता से टैक्स वसूलने के लिए हर छोटी- बड़ी चीज पर GST लगा दिया है. मोदी सरकार की इसी लूट को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देश के 12 अलग- अलग शहरों में प्रेस कांफ्रेंस की है. जिसमें कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार ने GST के नाम पर देश में आतंक फैला रही है.
कांग्रेस सोशल मीडिया की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि “मोदी सरकार अगले कुछ दिनों में बजट पेश करेगी, जो देश की दशा और दिशा तय करेगा. इस बजट से यह भी तय होगा कि जनता को कैसी राहत मिलेगी. आजाद भारत में पहली बार ‘सूट-बूट वाली मोदी सरकार’ ने इनकम टैक्स को कॉर्पोरेट टैक्स से ज्यादा कर दिया है. टैक्स के नाम पर आम आदमी का गला रेता जा रहा है.”
हर चीज पर टैक्स ले रही मोदी सरकार
उन्होंने कहा कि “GST (गब्बर सिंह टैक्स) पर बात करना जरूरी है. पॉप कान से लेकर दही तक हर चीज पर जीएसटी टैक्स ले रही है. सांस लेने को छोड़ दिया जाए तो हर चीज पर टैक्स लगाया गया है. आप जो भी खरीदते हैं, उस पर जीएसटी देना पड़ता है। माचिस की डिब्बी, मग, कॉटन शर्ट, आटा, दही, दवाई, पढ़ाई से लेकर पॉपकॉर्न…सब पर जीएसटी है. हाल ये है कि 64% GST का कलेक्शन इस देश की निचली 50% आबादी से आ रहा है.”
वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि “देश के मिडिल क्लास और गरीब तबके को GST से सबसे ज्यादा चोट पहुंची है. साल 2021-22 में 64% GST का कलेक्शन देश की 50% आबादी से आया. आजाद हिंदुस्तान में पहली बार खेती-किसानी से जुड़े सामानों पर जीएसटी लगा दी गई. किसानों के साथ ऐसा अन्याय कभी किसी सरकार ने नहीं किया.”
उन्होंने कहा कि “नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन GST लगाकर किसानी में लागत दोगुनी कर दी. दुनिया के एक्सपर्टस भारत के GST सिस्टम को नहीं समझ पाए. PM के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे अरविंद सुब्रमण्यम ने GST को राष्ट्रीय त्रासदी बताया था.”
50% आबादी GST का 64% जमा करती: टीएस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “वन नेशन-वन टैक्स’ की व्यवस्था- अमीरों के लिए है. देश में पहले जब डायरेक्ट टैक्स से केंद्र सरकार को राजस्व आता था, तो उसका मुख्य भाग इनकम टैक्स हुआ करता था. देश में 10% उच्चतम आय की आबादी जीएसटी का सिर्फ 3% योगदान देती है, जबकि देश की निचली आय वाली 50% आबादी GST का 64% जमा करती है. यही कारण है कि गरीबों के पास घर चलाने के लिए भी पैसे नहीं बच रहे हैं.”
GST को लेकर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि “आम नागरिक महीने में जितना पैसा कमाता है, उसमें से ज्यादातर पैसे खर्च हो जाते हैं. आज कमाई में बचत नहीं रह गई है. पूर्व PM मनमोहन सिंह ने कहा था- जीएसटी लोगों को राहत देने के लिए है, उनको लूटने के लिए नहीं है, लेकिन BJP ने उसका उल्टा कर दिया.” उन्होंने कहा कि “देश का आम नागरिक दो तिहाई से ज्यादा टैक्स देता है, लेकिन मोदी जी के चहेते लोगों की जीएसटी में भागीदारी सिर्फ 3% है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये गैप कितना बड़ा है.”
Also Read-
राहुल-प्रियंका के मुरीद हुए ये BJP नेता, अचानक क्यों बदल रहे मोदी एंड कंपनी के सुर
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा