 
                Parliament
राज्यसभा में आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच जोरदार बहस हो गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सदन में भारत रत्न को लेकर चर्चा हो रही थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोल रहे थे.
उन्होंने भारत रत्न पर चर्चा करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि जितने भी हमारे सामाजिक कार्यकर्ता है उनको भारत रत्न दिया जा रहा है. चौधरी चरण सिंह और किसानों के लिए करने वाले समाजसेवी हम सब को सैल्यूट करते हैं. मैं उन सभी लोगों को सलाम करता हूं जिन्हें भारत रत्न दिया गया है.
हमारे लिए खुशी की बात: कांग्रेस
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का वीडियो पोस्ट करते कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि देश की प्रगति में योगदान देने वाले महान लोगों को ‘भारत रत्न’ दिया गया है. हम उन सभी को सलाम करते हैं, इस बारे में कोई वाद-विवाद नहीं है.
जगदीप धनखड़ पर जमकर बरसे खड़गे
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने जयंत चौधरी को बोलने की अनुमति देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि किस नियम के तहत इनको बोलने दिया गया है? उन्होंने कहा कि यह कोई एजेंडा नहीं है, आप कुछ को बोलने की अनुमति देते हैं और कुछ को नहीं बोलने की अनुमति देते हैं, कृपया नियम और व्यवस्था के बिंदु का पालन करें. एक तरफ आप नियम की बात करते हैं. आपके पास विवेक है. उस विवेक का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए न कि जब आप चाहें. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा होने लगा. हालांकि बहस के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे सभापति जगदीप धनखड़ पर भी जमकर बरसे.
हंगामे पर जयंत चौधरी ने भी निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज मैं वरिष्ठ सांसदों के दुर्व्यवहार से बहुत दुखी हूं. आज यहां मेरा अपमान किया गया है. मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने मेरा संरक्षण किया. मैं हैरान हूं कि कैसे लोग चौधरी चरण सिंह जैसी हस्ती को किसी गठजोड़ के बनने या बिगड़ने और चुनाव लड़ने और जीतने तक सीमित रखना चाहते हैं.

 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        