Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Share this news :

Mallikarjun Kharge Attacks Modi Government: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार ने अग्निवीर जैसी बिना प्लान की तुगलकी योजना लाकर नौजवानों का मनोबल तोड़ दिया है. इसे लेकर पूरे देश के नौजवानों का बड़ा आंदोलन हुआ. उन्होंने अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग की.

मोदी सरकार पर लगाए ये आरोप

सोमवार को सदन में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मोदी जी ने 2014 में हरियाणा में वन रैंक, वन पेंशन का वादा किया था. लेकिन आप तो नो रैंक, नो पेंशन पर उतर गए.”

खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकारी क्षेत्र में बने सैनिक स्कूलों को मोदी सरकार आरएसएस के लोगों को दी रही है. उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल सरकारी क्षेत्र में बने थे. उनको निजी क्षेत्र में देते देते RSS के लोगों को दिया जा रहा हैं. वृंदावन (यूपी), सोलन (हिमाचल), रोहतक (हरियाणा) और तवांग (अरुणाचल) जैसे तमाम स्कूलों को BJP-RSS के लोगों को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं.

उठाए अहम सवाल

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने सवाल करते हुए कहा कि अगर ऐसे ही सब कुछ निजी क्षेत्र को सौंपते रहे, तो गरीब, वंचित, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्गों से आने वाले बच्चे कहा पढ़ेंगे? आगे उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए फौज को फौज रहने दीजिए. राजनीति करने के लिए बहुत से विषय पड़े हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि हर 15 मिनट में दलितों के खिलाफ एक बड़ा अपराध घटता है और हर दिन 6 दलित महिलाओं का बलात्कार होता है. यह महज नंबर नहीं है, ये असली लोग है, जो सालों से भेद-भाव झेलते आ रहे हैं. आज भी हालत सुधरे नहीं हैं.


Also Read-

राहुल गांधी का 90 मिनट का आक्रामक भाषण! क्या आज PM मोदी देंगे जवाब?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *