PM Modi Lies

PM Modi Lies

Share this news :

PM Modi Lies: भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आज तक सिर्फ जुमला दिया है. अपना एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया है. देश की जनता आज तक पीएम मोदी के 10 साल पुराने वादों के पूरा होने का इंतजार कर रही है. उन्हें पूरा करने के बजाय पीएम मोदी जनता को और जुमले परोस रहे हैं. रविवार (10 नवंबर) को झारखंड में एक चुनावी रैली में पीएम मोदी युवाओं को नौकरी के बड़े बड़े वादे कर रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा शासित राज्य यूपी में नौकरी के लिए बेरोजगार युवा प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस की लाठियां खा रहे हैं.

पीएम मोदी का नया जुमला (PM Modi Lies)

झारखंड में एक रैली में पीएम मोदी (PM Modi Lies) ने कहा कि एनडीए सरकार नए उद्योगों को बढ़ावा दे रही है. हम झारखंड में बंद पड़े पुराने कारखाने भी खुलवा रहे हैं. अपना अगला जुमला फेंकते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी तो वो ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पक्की नौकरी देगी. पीएम का कहना है कि हरियाणा में बीजेपी ने बिना खर्ची बिना पर्ची का हजारों नौजवानों को सरकारी नौकरी का ऑर्डर दे दिया. वैसे ही झारखंड में भी युवाओं को नौकरी देगी.

यूपी में युवा खा रहे लाठियां

यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र पीसीएस प्री परीक्षा 7 व 8 दिसंबर और आरओ/एआरओ परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को दो दिन में कराने और नॉर्मलाइजेशन लागू करने के आयोग के फैसले के खिलाफ धरना कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि दोनों परीक्षाओं को वन डे, वन शिफ्ट और नो नॉर्मलाइजेशन में किया जाए.

प्रदर्शन के लिए हजारों की संख्या में अभ्यार्थी लोक सेवा आयोग चौराहे पर इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की. छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई थी, लेकिन गुस्साए छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ डाली और आगे बढ़ गए. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाई.

https://twitter.com/SupriyaShrinate/status/1855895155376603473

महाराष्ट्र-गुजरात में भी चरम पर बेरोजगारी

यूपी अकेला ऐसा भाजपा शासित राज्य नहीं है, जहां बेरोजगारी चरम पर है. महाराष्ट्र और गुजरात में भी ऐसा ही हाल है. अभी कुछ महीने पहले की ही बात है जब मुंबई में एयर इंडिया में कई पदों की भर्ती निकली थी. इन भर्तियों के लिए हजारों युवा मुंबई के कलिना पहुंच गए थे. भीड़ इतनी थी कि स्थिति नियंत्रण के बाहर हो गई, जिसके बाद युवाओं से अपना सीवी छोड़कर जाने के लिए कहा गया.

गुजरात में भी ऐसा ही हुआ. गुजरात के भरूच में एक होटल में नौकरी के लिए युवाओं की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. बेरोजगार युवाओं में धक्का-मुक्की शुरु हो गई. बेरोजगार युवा एक दूसरे को पकड़े हुए रेलिंग तक चढ़े हुए थे. तभी रेलिंग टूट गई और युवा भरभराकर गिर पड़े. ये तो शुक्र है कि रेलिंग ज्यादा ऊंची नहीं था जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन ये घटनाएं इस बात की गवाही दे रही हैं कि भाजपा शासित राज्यों में बेरोजगारी ने सारी सीमा पार कर दी है. इसके बावजूद भी शर्म करने के बजाय देश के प्रधानमंत्री (PM Modi Lies) भरे मंच से जुमले पर जुमले फेंके जा रहे हैं.


Also Read-

यूपी में UPPSC अभ्यर्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, बैरिकेंडिंग तोड़ पुलिस से भिड़े छात्र

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *