Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

Share this news :

Priyanka Gandhi on Buldozer Model: भाजपा शासित राज्यों में बुलडोजर न्याय का चलन बढ़ता जा रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश से भी बुलडोजर न्याय की खबर आयी है. एमपी की मोहन सिंह सरकार ने यूपी की योगी सरकार की तरह बुलडोजर मॉडल को अपनाया है. एमपी के छतरपुर में मोहन सिंह सरकार ने शहजाद नाम के एक युवक के आलीशान मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है. शहजाद पर उपद्रव करने का आरोप था. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने इस पूरे मामले पर भाजपा सरकार को घेरा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि बुलडोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य है, यह बंद होना चाहिए.

प्रियंका गांधी ने उठायी आवाज (Priyanka Gandhi)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि अगर कोई किसी अपराध का आरोपी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है. लेकिन आरोप लगते ही आरोपी के परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना, अदालत की अवहेलना करना, आरोप लगते ही आरोपी का घर ढहा देना- यह न्याय नहीं है. यह बर्बरता और अन्याय की पराकाष्ठा है.

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा, “कानून बनाने वाले, कानून के रखवाले और कानून तोड़ने वाले में फर्क होना चाहिए. सरकारें अपराधी की तरह व्यवहार नहीं कर सकतीं. कानून, संविधान, लोकतंत्र और मानवता का पालन सभ्य समाज में शासन की न्यूनतम शर्त है. जो राजधर्म नहीं निभा सकता, वह न तो समाज का कल्याण कर सकता है, न ही देश का.”

यूपी में चलता है बुलडोजर मॉडल

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर मॉडल काफी प्रचलित है. यहां योगी सरकार बात-बात पर लोगों को घरों पर बुलडोजर चलवा देती है. कुछ महीने पहले ही राजधानी लखनऊ के अकबर नगर में बने मकानों पर योगी सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया था. इस इलाके में बने गरीबों के मकान ढहा दिए गए थे. प्रियंका गांधी ने इसी को लेकर आवाज उठायी है.


Also Read-

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, फैंस के लिए जारी किया भावुक संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *