Table of Contents
Priyanka Gandhi News: छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य उत्तर छत्तीसगढ़ के 3 जिलों में फैला हुआ है. यहां मोदी सरकार ने कोयला खदान का प्रस्ताव रखा है. लेकिन यहां रहने वाले आदिवासी जंगल की कटाई का विरोध कर रहे हैं. आदिवासी इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन आदिवासियों के साथ वहां अत्याचार हो रहा है. कांग्रेस पार्टी लगातार इसे लेकर आवाज उठा रही है. आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर आदिवासियों का वीडियो शेयर करते हुए मोदी सरकार पर सवाल उठाया है.
Priyanka Gandhi ने क्या कहा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा, “पूरे देश में आदिवासियों पर अत्याचार करना भाजपा की नीति बन गई है. जो आदिवासी सदियों से जंगलों के मालिक हैं, उन्हें बेदखल किया जा रहा है ताकि अडानी जी की खदानें चल सकें. क्या छत्तीसगढ़ में संविधान की पांचवी अनुसूची के क्षेत्र समाप्त कर दिये गये हैं? इसके तहत संरक्षित क्षेत्र से आदिवासियों को बेदखल किया जा रहा है। क्या आदिवादियों के जल, जंगल और जमीन के अधिकार और पुरखों की विरासत का फैसला फर्जी प्रक्रियाओं के जरिये होगा?”
आदिवासियों पर हो रहा अत्याचार
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार ने विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था कि हसदेव अरण्य क्षेत्र में पेड़ नहीं काटे जाएंगे. भाजपा ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया था, लेकिन आज आदिवासियों के विरोध के बावजूद जंगल खाली करने को कहा जा रहा है और विरोध करने पर आदिवासी भाई-बहनों पर अत्याचार किया जा रहा है.
Also Read-
बहराइच हत्याकांड के आरोपियों का एनकाउंटर, 5 आरोपी गिरफ्तार
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा