Rahul Gandhi in INDIA Bloc Rally: इंडिया गठबंधन की ‘लोकतंत्र बचाओ’ महारैली में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी इस बार के लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 400 पार का नारा बिना मैच फिक्सिंग और बिना EVM के 180 पार नहीं होने जा रहा है.
‘मैच फिक्सिंग करने की कोशिश हो रही’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “चुनाव के बीच के देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के सारे बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं. हमें चुनाव कैंपेन चलाना है, लोगों को दूसरे राज्यों में भेजना है, हमारे सारे श्रोत बंद कर दिए गए हैं. नेताओं को धमकाया जाता है, पैसे देकर सरकारों को गिराया जाता है, नेताओं को जेल में डाला जाता है, ये मैच फिक्सिंग करने की कोशिश की जा रही है. ये मैच फिक्सिंग केवल पीएम मोदी नहीं कर रहे, बल्कि देश के तीन-चार सबसे बड़े अरबपति भी उनके साथ मिले हुए हैं.”
‘हिंदुस्तान को पुलिस से नहीं चलाया जा सकता’
राहुल गांधी ने कहा कि ये मैच फिक्सिंग हिंदुस्तान के संविधान को गरीब जनता के हाथ से छीनने के लिए की जा रही है. दिल्ली की रामलीला मैदान में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन ये हिंदुस्तान नहीं बचेगा. इसको पुलिस और धमकी ने नहीं चलाया जा सकता है. ये संविधान हिंदुस्तान के दिल की आवाज है.
‘संविधान को खत्म करना बीजेपी का लक्ष्य’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस संविधान को खत्म करना बीजेपी का लक्ष्य है. ये (बीजेपी) सोचते हैं कि संविधान के बिना धमका और डराकर पुलिस, ईडी, सीबीआई के साथ मिलकर देश चलाया जा सकता है. ये सोचते हैं मीडिया के बिना देश चलाया जा सकता है. इस संविधान को अगर बीजेपी ने बदला तो ये देश नहीं बचेगा. ये चुनाव वोट वाला चुनाव नहीं है, ये चुनाव हिंदुस्तान को बचाने वाला चुनाव है.
Also Read-
‘एक व्यक्ति-एक पार्टी’ की सरकार खतरनाक, लोकतंत्र बचाओ महारैली में बोले उद्धव ठाकरे