Rahul Gandhi in Loksabha
Table of Contents
Rahul Gandhi in Loksabha: सोमवार, 10 मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज शुरु हुआ. दूसरा फेज हंगामे के साथ शुरु हुआ. इस बीच लोकसभा में चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि देशभर में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. पूरा विपक्ष बस यही कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर चर्चा होनी चाहिए.
नेता विपक्ष (Rahul Gandhi in Loksabha) ने कहा, ‘पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. हर अपॉजिशन वाले स्टेट में और महाराष्ट्र में ब्लैक एंड व्हाइट वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. पूरा विपक्ष मिलकर यह कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर सदन में डिस्कशन हो जाए. आप बनाते रहिए हम उसको एक्सेप्ट कर रहे हैं, लेकिन आप डिस्कशन तो कीजिए.’
एक्स पर किया पोस्ट (Rahul Gandhi in Loksabha)
लोकसभा के अलावा राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर X पर भी एक पोस्ट भी किया. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘पूरा विपक्ष संसद में वोटर लिस्ट पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है. महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक महीने से अधिक हो गया है. मगर पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग से हमने जो मांगें की थीं, वो अब तक पूरी नहीं की गई हैं. सवाल आज भी वैसे ही बने हुए हैं. अब वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं, जिससे और भी नए और गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह चर्चा बहुत जरूरी है.’
सदन में हुआ हंगामा
आज सुबह सदन शुरू होते ही लोकसभा में DMK सांसदों ने हंगामा किया. DMK सांसद नई शिक्षा नीति (NEP) और ट्राय-लैंग्वेज को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वे शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के करीब पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे. इसके बाद स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी. बता दें कि मोदी सरकार ने NEP के तहत तीन भाषाएं पढ़ाए जाने का प्रावधान किया है. इसमें स्थानीय भाषा के अलावा अंग्रेजी और हिन्दी पढ़ाना अनिवार्य किया गया है. लेकिन तमिलनाडु सरकार इसका विरोध कर रही है. पार्टी का कहना है कि हम पर हिन्दी जानबूझकर थोपी जा रही है.
Also Read-
Ramchet Mochi बनने जा रहे हैं ब्रांड, राहुल गांधी ने बदल दी जिंदगी
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा