Table of Contents
Rahul Gandhi in US: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तीन दिनों के अमेरिका दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने नेशनल प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा मैं आम तौर पर सोचता हूं कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं नेतृत्व की स्थिति के लिए बेहतर उपयुक्त हैं. वे अधिक संवेदनशील होती हैं और उनका दीर्घकालिक दृष्टिकोण होता है. राजनीति और व्यवसाय में अधिक महिलाएँ एक सकारात्मक कदम है.
राहुल गांधी ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के भीतर और अपनी राजनीतिक व्यवस्था में इस पर काफी आक्रामक तरीके से जोर दे रहे हैं. हमने महिलाओं को आरक्षण देते हुए पूरा पंचायती राज अधिनियम बनाया और हम विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण की वकालत कर रहे हैं.
पाकिस्तान को लेकर क्या बोले राहुल गांधी? (Rahul Gandhi)
इस दौरान राहुल गांधी ने पाकिस्तान को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा देना दोनों देशों को पीछे धकेल रहा है. हम यह स्वीकार नहीं करेंगे कि पाकिस्तान हमारे देश पर हमले कर रहा है और जब तक वे ऐसा करना जारी रखेंगे, हमारे बीच समस्याएं बनी रहेंगी.
पीएम मोदी चीन के साथ डील करने में हुए फेल
अपने अमेरिका दौरे के दौरान भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन के मुद्दे पर बात की है. राहुल गांधी ने कहा कि चीन हमारी सरहद के अंदर 4,000 स्क्वायर किलोमीटर की हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है और हमारे देश की मीडिया उसपर कुछ नहीं कहती है. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पीएम मोदी चीन के साथ डील करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि भारत की सामाजिक संरचना में अपार ऊर्जा छिपी हुई है. भारत को अपने लोगों के कौशल का सम्मान करने और एक ऐसी प्रणाली बनाने की जरूरत है जो उन्हें सशक्त बनाए. इसके साथ ही उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा कि यदि मैं भारत को थोड़ा अधिक निष्पक्ष बना सका, तो मैं इसे सफलता मानूंगा. हम क्रोध और घृणा के विचार को चुनौती देने में पहले ही सफल हो चुके हैं. बातचीत में प्रेम का संदेश शामिल करना, जैसा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किया था, एक बहुत शक्तिशाली कदम है.
Also Read-
Congress Vs BJP: सोशल मीडिया पर कांग्रेस हिट, BJP फ्लॉप
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा