Rahul Gandhi: लोकसभा में दहाड़ने के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार दोपहर करीब 1 बजे गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने एक बार फिर अपनी सदन वाली बात दोहराई. राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम बीजेपी को गुजरात में हराएंगे.
गुजरात में पार्टी कार्यालय पर हुए हमले को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि इन्होंने हमारे ऑफिस पर हमला किया है, लेकिन हमें डरना नहीं है. इन्होंने हमें चैलेंज दिया है. चैलेंज ये है कि हमें मिलकर BJP को गुजरात में हराना है. और अब कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी और BJP को गुजरात में हराएगी.
हम इन्हें हराएंगे- राहुल गांधी
गौरतलब है कि बीते हफ्ते अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर पथराव भी हुआ था. तब पार्टी कार्यालय पर हुई हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हिंसा और नफरत फैलाने वाले भाजपा के लोग कभी भी हिंदुत्व के सिद्धांतों को नहीं समझते हैं. आज पार्टी ऑफिस पर हुए हमले पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि जैसे बीजेपी ने अहमदाबाद में हमारे ऑफिस को तोड़़ा, वैसे ही अब हम इनकी सरकार को तोड़ने जा रहे हैं. अगले चुनाव में हम इन्हें हराएंगे.
अब सबक सिखाना है- राहुल गांधी
कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि आपने इतने सालों में बहुत लाठिया खाई हैं. अब बहुत हो गया. हमें इन्हें सबक सिखाना है. इन्हें हराना है. हम इन्हें मोहब्बत से हराएंगे. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी के अंदर भी लोग पसंद नहीं करते हैं. पार्टी में सिर्फ लोग उनसे डरते हैं. यही वजह है कि वे जब खड़़े होते हैं तो सब लोग डर जाते हैं. अगर कांग्रेस में नरेंद्र मोदी जैसा नेता होता, तो हमारे पार्टी के कार्यकर्ता बिना डरे बोल देते कि हटो यहां से.