18वीं लोकसभा के गठन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुन्नू के अभिभाषण पर अपना धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण का जबाव दिया. लेकिन पीएम मोदी राहुल गांधी के भाषण के आगे कहीं टिकते नजर नहीं आए. उन्होंने अपने भाषण में अहम मुद्दों से हटकर केवल कांग्रेस पर मनगढ़ंत आरोप लगाए. पीएम मोदी अपने भाषण में केवल बातों को गोल-गोल घुमाते रहे. वहीं, राहुल गांधी ने उनसे पहले दिए गए भाषण में नीट पेपर लीक, अग्निवीर योजना, मणिपुर और किसानों की समस्याएं जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी.
बार-बार हांफते रहे पीएम मोदी
पीएम मोदी अपने 2 घंटे से ज्यादा दिए गए भाषण के दौरान केवल विपक्ष पर मनगढ़ंत आरोप लगाए. हाथरस में हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद भी प्रधानमंत्री ने अपना भाषण नहीं रोका. पीएम ने हाथरस में हुए हादसे पर संवेदना व्यक्त कर अपना भाषण जारी रखा. भाषण के दौरान उनके चेहरे का हावभाव बदला हुआ लग रहा था. वह भाषण को दौरान बार-बार हकला रहे थे. साथ ही पीएम बार-बार अटक भी जा रहे थे. उनके भाषण से साफ जहीर हो रहा था कि लोकसभा चुवान जीतने के बाद भले ही एनडीए ने सरकार बना ली हो. लेकिन भाजपा को बहुमत न मिलने का दुख उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था.
एक तरफ पीएम मोदी अहम मुद्दों से भटके हुए नजर आए. साथ ही दूसरी तरफ सदन में राहुल गांधी के दिए गए भाषण के आगे उनका क्रेज भी फीका पड़ गया. 1 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाषण दिया था. जिसे संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया. जहां खबर लिखने तक राहुल गांधी के भाषण को 6 लाख 31 हजार लोगों ने सुना. जबकि पीएम मोदी के भाषण को केवल 59 हजार लोगों ने सुना है.
अहम मुद्दों से भटके पीएम मोदी
वहीं, बता करें नेता प्रतिपक्ष के भाषण की तो उन्होंने न केवल मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल किये. बल्कि, राहुल गांधी ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने सदन में नीट, अग्निवीर योजना, मणिपुर, और किसानों की समस्याएं के साथ अन्य अहम मुद्दों पर भी सरकार का घेराव किया. वहीं, पीएम भाषण के दौरान कई बार हांफते और पाने पीते ही रहे. जिस पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
बार-बार पानी पीते रहे मोदी
सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विट) पर लिखा, “एक-दो नहीं , बल्कि 12 बार पानी पिला दिया, इनको एक शख़्स (राहुल गांधी) ने और भी कई बार पिलाया, लेकिन तब Sansad TV ने कैमरा बिरला जी की ओर मोड़ दिया.”
Also Read- लोकसभा में विपक्ष के आगे बेबस दिखे PM मोदी, यह तस्वीर हो रही वायरल