Table of Contents
Ramchait Mochi Made Shoes for Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए रामचैत मोची ने दो जोड़ी जूते भिजवाए हैं. तोहफा के तौर पर मोची द्वारा भिजवाए गए जूतों को राहुल गांधी ने खूब शौक से पहना. बता दें कि 26 जुलाई को राहुल गांधी ने मोची रामचैत से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से मोची की जिंदगी बदल गई थी. राहुल गांधी ने मोची से मिलने के बाद उनकी मदद करने का अश्वासन दिया था. जिसे उन्होंने पूरा कर दिया. राहुल गांधी ने मदद करने के लिए मोची रामचैत को मशीन भिजवाई थी.
रामचैत मोची ने भेजे जूते (Ramchait Mochi)
राहुल गांधी के लिए रामचैत मोची ने दो जोड़ी जूते बनाकर भेजे हैं. इन जूतों को मोची ने खास राहुल गांधी के लिए बनाया है. रामचैत ने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी के लिए अपने हाथों से सिलकर जूता बनाया है. उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी को दो जोड़ी जूते दे रहे हैं, ताकि कोई छोटा या बड़ा हुआ तो उन्हें परेशानी न हो. रामचैत ने कहा, “हमारे लिए राहुल गांधी बहुत बड़ा काम कर गए, हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो बस जूता बना दे रहे हैं.”
राहुल गांधी ने की फोन पर बात (Ramchait Mochi)
जूते मिलने के बाद राहुल गांधी ने रामचैत मोची (Ramchait Mochi) को फोन करके जूतों के लिए धन्यवाद दिया और उनका हाल पूछा. इसके बाद राहुल गांधी ने मोची द्वारा भिजवाए गए जूते पहने. राहुल गांधी से फोन पर बात करते हुए मोची रामचैत उन्हें जब मालिक बुला रहे थे तो राहुल गांधी ने उन्हें कहा कि हमें मालिक मत बुलाइए, भाई कहिए. राहुल गांधी ने इस दौरान उस मशीन के बारे में भी पूछा कि वह कैसा काम कर रही है, जिसके जवाब में मोची रामचैत ने कहा कि मशीन बहुत अच्छे से काम कर रही है.
बता दें कि राहुल गांधी ने रामचैत के दुकान पर जाने के बाद अपने हाथ से चप्पल और जूते की मरम्मत की थी. लोग अब उस चप्पल को रामचैत से खरीदना चाहते हैं. इसके लिए वो रामचैत को मुंह मांगा देने को तैयार हैं. रामचैत ने बताया कि राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिला, लोग उसके लिए दो लाख से पांच लाख तक रेट लगा रहे हैं.
Also Read-
बांग्लादेश में हिंसा के बीच शेख हसीना ने PM पद से दिया इस्तीफा, पहुंची भारत
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा