Table of Contents
Maharashtra Opinion Poll: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. 20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वहीं इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे सामने आया है जिसने महायुति सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. सर्वे में इसका खुलासा हुआ है कि राज्य में इस बार महायुति या महाविकास अघाड़ी में से किसकी सरकार बनने जा रही है.
क्या कहता है सर्वे? (Maharashtra Opinion Poll)
महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर सामने आयी इस सर्वे (Maharashtra Opinion Poll) के मुताबिक, महाराष्ट्र में इस बार कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) वाले महाविकास अघाड़ी का सरकार बनने का अनुमान है. जबकि बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन ‘महायुति’ को झटका लगने वाला है. सर्वे के अनुसार, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 145-165 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महायुति गठबंध को 1,060,126 सीटें मिलने का अनुमान है.
वोट शेयर में भी आगे MVA
वोट शेयर की बात करें तो महाविकास अघाड़ी सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर भारी पड़ सकता है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 41 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 47 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को 12 प्रतिशत तक वोट शेयर मिल सकता है.
बता दें कि इस सर्वे में महाराष्ट्र के 1,09,628 लोगों की राय ली गई है, जिसमें 57 हजार से अधिक पुरुष, 28 हजार महिलाएं और 24 हजार युवाओं की राय शामिल है. इस सर्वे को 10 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच में किया गया है.
Also Read-
झारखंड में PM मोदी फेंक रहे जुमला, UP में बेरोजगार खा रहे लाठियां
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा