Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट (Union Budget 2024) पेश किया. जिसके बाद तमाम पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी 3.0 के बजट (Union Budget 2024) को निराशा व हताशा बताया है. उनका कहना है कि बजट में नए रोजगार के लिए कोई रास्ता नहीं दिया गया है.
मोदी 3.0 बजट शून्य + शून्य = शून्य
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, मोदी 3.0 के बजट (Union Budget 2024) में निराशा व हताशा. शून्य + शून्य = शून्य. किसान के लिए कुछ नहीं. न MSP की गारंटी, न क़र्ज़ से राहत, न डीजल-कीटनाशक दवाई-खाद की क़ीमत कम, बस बातें ही बातें. युवा के लिए झुनझुना, नए रोज़गार का कोई रास्ता नहीं, सालाना सिर्फ़ 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप, असंगठित क्षेत्र को चवन्नी तक नहीं, क्या ₹15,000 (वो भी तीन किश्तों में) से संगठित क्षेत्रों में रोज़गार पैदा हो सकता है? लेबर इंटेंसिव यानी रोज़गार पैदा करने वाले क्षेत्रों – कपड़ा-कंस्ट्रक्शन आदि – के लिए कुछ नहीं.
भाजपा का SC-ST-BC विरोधी चेहरा
उन्होंने आगे कहा, ‘SC-ST-BC शब्द का बजट स्पीच में नामों निशान तक नहीं. साफ़ है लोकसभा में BJP के ख़िलाफ़ वोट न देने की सज़ा भी है और भाजपा का SC-ST-BC विरोधी चेहरा भी. मध्यम वर्ग व नौकरीपेशा को 10 साल से कोई राहत नहीं, न टैक्स एक्सेम्पशन स्लैब बढ़ी, न ही कोई राहत. देश के ग़रीब की ज़िंदगी सुधारने के लिए “शून्य”-बस 5 किलो राशन लो और ग़रीबी में गुज़ारा करो.’
निराशाजनक बजट: शशि थरूर
केंद्रीय बजट 2024 (Union Budget 2024) पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह एक निराशाजनक बजट है. मैंने आम आदमी के सामने आने वाले प्रमुख मुद्दों के बारे में कुछ नहीं सुना. इसमें मनरेगा का कोई उल्लेख नहीं है, और आम आदमी की आय में सुधार के लिए उठाए गए कदमों का अपर्याप्त उल्लेख है. हमने आय असमानता को दूर करने के लिए सरकार की ओर से बहुत कम देखा है. रोजगार सृजन पर, एक सांकेतिक इशारा किया गया था. मैं केवल एक प्रावधान का स्वागत करता हूं जो एंजेल निवेशकों पर कर को समाप्त करना है. मैंने 5 साल से अधिक समय पहले अरुण जेटली से इसकी सिफारिश की थी.”
वहीं, बजट (Union Budget 2024) को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जब तक किसानों के मुद्दे हल नहीं होते और युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित नहीं होता, तब तक लोगों को लाभ नहीं होग.”
वित्त मंत्री ने कुछ अन्य विचारों की नकल की होती: कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, मुझे यह जानकर खुशी हुई कि माननीय वित्त मंत्री ने चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस घोषणापत्र एलएस 2024 पढ़ा है मुझे खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पृष्ठ 30 पर उल्लिखित रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन (ईएलआई) को वस्तुतः अपना लिया है. मुझे यह भी खुशी है कि उन्होंने कांग्रेस घोषणापत्र के पृष्ठ 11 पर उल्लिखित प्रत्येक प्रशिक्षु को भत्ते के साथ प्रशिक्षुता योजना शुरू की है काश वित्त मंत्री ने कांग्रेस घोषणापत्र में कुछ अन्य विचारों की नकल की होती.
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि वित्त मंत्री एंजेल टैक्स को खत्म कर देंगे. कांग्रेस कई सालों से इसे खत्म करने की वकालत कर रही है और हाल ही में कांग्रेस के घोषणापत्र में पेज 31 पर भी ऐसा ही कहा गया है.”
Also Read-
China Bridge in Ladakh: चीन ने पैंगोंग झील पर बनाया पुल, सैटेलाइट इमेज में खुलासा
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा