Amethi: यूपी का अमेठी लोकसभा सीट हर बार की तरह इस बार भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है. रविवार आधी रात के आसपास अमेठी में कांग्रेस पार्टी दफ्तर पर हमले की खबर है. हमलावरों ने दफ्तर के बाहर खड़ी कई वाहनों में तोड़फोड़ की और हंगामा मचाने के बाद भाग गए. कांग्रेस का दावा है कि हमला करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता थे.
पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार देर रात पौने 12 बजे के करीब उस समय हुई. जब कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने भाजपा पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के सामने सब कुछ हुआ और वह देखती रही.
घटना का वीडियो वायरल
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और BJP के कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं. सामने दिख रही हार से बौखलाए BJP के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की.
कई लोग बुरी तरह घायल
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और अमेठी के लोगों पर भी जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हैं. घटना के दौरान स्थानीय लोगों की गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचाया गया. इस पूरी घटना के दौरान पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा. ये घटना गवाह है कि अमेठी में BJP बुरी तरह हारने वाली है.
इस घटना को लेकर अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने कहा, “ये हमारी अमेठी की संस्कृति कभी नहीं रही. यहा लोकतंत्र के बहुत चुनाव हुए. यह पहली बार देख रहे हैं. ये कौन लोग चुनाव लड़ने आ गए जो इस तरह की संस्कृति पैदा कर रहे हैं. इनके आपस में रिश्ते भी हैं विचारधारा में ये अलग-अलग हैं। ये हमारे भाइयों को भाइयों से लड़ा रहे हैं. लोग अपने काम पर वोट मांगे. हम इससे डरने वाले नहीं हैं. इससे उन्हीं का नुसकान होने वाला है. ये अमेठी की संस्कृति नहीं है.
अमेठी में कांग्रेस पार्टी दफ्तर पर रविवार आधी रात के आसपास कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. उपद्रवियों ने बाहर खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की और हंगामा मचाने के बाद भाग गए. इस घटना के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंगल पार्टी कार्यालय पहुंचे.
Also Read: प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम मोदी से भी मांगा जवाब
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट