लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी मंगलवार को जारी कर दी. कांग्रेस की दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं. जिनमें पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से तो राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर से टिकट दिया गया है.
76.7 % उम्मीदवार SC, ST और OBC वर्ग से
इससे पहले भी कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया गया था. कांग्रेस की पहली लिस्ट में जहां 61 प्रतिशत कैंडिडेट एससी, एसटी,ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग से थे. वहीं कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में भी 76.7 % एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को जगह दी गई है. इस तरह कांग्रेस अब तक 82 नामों का ऐलान कर चुकी है.
लिस्ट में दिखा राहुल गांधी का असर
कांग्रेस ने इस लिस्ट के जरिए भी सामाजिक न्याय के सांचे में फिट होने की पूरी-पूरी कोशिश की है. इसके साथ ही ‘भारत जोड़ों न्याय यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी जिन बातों का जिक्र करते आए हैं, वह चीज पार्टी की इस लिस्ट में देखने को मिल रहा है.
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में असम से 12, गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से 3 और दमन और दीव से एक उम्मीदवार के नाम है. लिस्ट जारी करते हुए कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि इस सूची की विशेषता ये है कि इसमें 76.7 प्रतिशत एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को जगह दी गई है. वहीं 43 में से 33 लोगों की उम्र 60 वर्ष से कम है.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की दूसरी बैठक सोमवार (11 मार्च) शाम को हुई थी. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और CEC मेंबर्स शामिल हुए. बैठक में राजस्थान और उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.