हरियाणा में BJP और JJP का गठबंधन टूट गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उनकी जगह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालेंगे. सैनी आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
हरियाणा के सियासी घटनाक्रम पर विपक्ष जमकर निशाना साध रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि ऊपर वाले की लाठी में आवाज़ नहीं होती. उन्होंने हरियाणा के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि हरियाणा के कुछ सबक़ हैं:
1- पहला तो यह कि अगर मोदी की BJP के साथ जुड़ोगे तो पहले तुम ही निगले जाओगे. JJP के विधायक दुष्यंत चौटाला को छोड़कर BJP में शामिल हो रहे हैं.
2- दूसरा खट्टर बदले गये – यही हैसियत है BJP के मुख्यमंत्रियों की, जब मोदी-शाह चाहें उन्हें कठपुतली की तरह बदल सकते हैं, चाहे कितनी भी नफ़रत फैला लो.
3- तीसरा और सबसे बड़ा सबक़ यह है कि ऊपर वाले का चाबुक देर से ही सही पर चलता ज़ोर से है. चले थे हिमाचल के धरती पुत्र सुखविंदर सिंह सुक्खू को निपटाने, ख़ुद ही निपट गए!
4- चौथा और सबसे ज़रूरी सबक़ है कि जनता को मूर्ख समझना छोड़ दे BJP. 4.5 साल साथ मिलकर खूब लूटा दोनों BJP-JJP ने और अब कांग्रेस को मज़बूत देख कर वोट बाँटने के अंदेशे से नूराकुश्ती की जा रही है. बाबू यह पब्लिक है, सब जानती है.