INDIA Alliance: रविवार को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित इंडिया गठबंधन की जन विश्वास महारैली में उमड़े जनसैलाब ने बीजेपी और एनडीए के पांव के नीचे से जमीन खींच ली है। रैली को कवर करने पहुंचे पत्रकार बताते हैं कि इसके पहले शायद ही पटना के गांधी मैदान में कोई ऐसी रैली हुई हो जिसमें मैदान ही नहीं पूरा शहर खचाखच भर गया हो।
यह पहला मौका था जब पटना का गांधी मैदान रैली शुरू होने के पहले ही खचाखच भर गया। कहा जा रहा है कि केवल गांधी मैदान के बाहर नहीं बल्कि पटना की अधिकांश सड़कों पर जनसैलाब नजर आ रहा था। पटना रैली में आने वालों को नीतीश सरकार ने 50 किलोमीटर पहले से घेराबंदी कर रोकने का खूब प्रयास किया, बावजूद इसके लाखों की संख्या में जनता गांधी मैदान पहुंच गई.
गठबंधन के कई बड़े नेता हुए शामिल
इस महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, लालू यादव, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, तेजस्वी यादव और दीपंकर भट्टाचार्य समेत गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए. सभी ने मिलकर गठबंधन की एकता और मजबूती का बड़ा संदेश दिया है।
बीजेपी की एक तरफा जीत की हवा बनाने वाली मीडिया ने जबसे महारैली की महाभीड़ का महासैलाब देखा है, तब से उसके भी सुर बदलने लगे हैं। पटना की महारैली ने पूरे देश में संदेश दिया है कि बीजेपी के झूठे प्रचार और जमीनी हकीकत में काफी अंतर है।
नीतीश का जाना रहा फायदेमंद
बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी में जाने के बाद से ही राजनीतिक जानकार इसे बीजेपी का आत्मघाती कदम बता रहे थे, लेकिन कल की महारैली को देखने के बाद यह प्रमाणित हो गया है कि बिहार में नीतीश का जाना इंडिया गठबंधन के लिये फायदेमंद रहा है। नीतीश कुमार के 20 सालों के बिहार के शासन और नरेंद्र मोदी के 10 सालों की केन्द्र की सत्ता की सत्ताविरोधी लहर भी बीजेपी और नीतीश के एक साथ होने से डबल नुकसान पहुंचा रही है।
बीजेपी और जनता के बीच मुकाबला
बीजेपी और उनके घटक दलों ने जबसे गांधी मैदान के जनसैलाब की तस्वीरें देखी हैं, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि अचानक से इंडिया गठबंधन के पक्ष में इतना माहौल कैसे बन गया है। बीजेपी का तेजी से गिरता ग्राफ देश में नई सरकार और नये समीकरण की तरफ इशारा कर रहे हैं। इधर राहुल गांधी मध्य प्रदेश में हैं और उनके साथ जुड़ने वाली युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मीडिया की बीजेपी के पक्ष में बनाई गई हवा चुनाव के पहले ही हवा हो रही है। अभी से जनता और बीजेपी के बीच जबरदस्त मुकाबला नजर आने लगा है।