Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Share this news :

Mallikarjun Kharge: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगा दिया है. वहीं नेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को मोदी सरकार को बेराजगारी के मुद्दे पर घेरा है. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बीजेपी द्वारा थोपी गई बेरोजगारी है.

‘IIT और IIM में नहीं नौकरियां’

खरगे ने कहा कि हमारे युवा नौकरी खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और हम जनसांख्यिकीय बुरे सपने की ओर देख रहे हैं. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के प्रमुख संस्थानों – IIT और IIM का मामला लीजिए. 12 IIT में हमारे लगभग 30% छात्रों को नियमित प्लेसमेंट नहीं मिल रहा है. 21 IIM में से केवल 20% ही अब तक ग्रीष्मकालीन प्लेसमेंट पूरा कर सके हैं. अगर IIT और IIM में यह हाल है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि भाजपा ने देश भर में हमारे युवाओं का भविष्य कैसे बर्बाद कर दिया है.

‘मोदी सरकार में बढ़ी बेरोजगारी’

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी सरकार में युवा बेरोजगारी की दर 2014 से तीन गुना हो गई है. उन्होंने कहा कि ILO की हालिया भारत रोजगार रिपोर्ट से पता चला है कि हर साल भारत श्रम बल में लगभग 70-80 लाख युवाओं को जोड़ता है, लेकिन 2012 और 2019 के बीच रोजगार में लगभग शून्य वृद्धि हुई (केवल 0.01%).

‘युवा-न्याय’ का किया जिक्र

कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) ने आगे कहा कि 2 करोड़ नौकरियां देने की ‘मोदी की गारंटी’ हमारे युवाओं के दिल और दिमाग में एक बुरे सपने के रूप में गूंजती है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ‘युवा-न्याय’ के तहत ‘पहली नौकरी पक्की’ लेकर आई है. 25 वर्ष से कम उम्र के किसी भी डिप्लोमा या डिग्री धारक को अब रोजगार मांगने का कानूनी अधिकार होगा और उसे प्रति वर्ष कम से कम 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा. आगे खरगे ने कहा कि इससे काम और सीखने को अलग करने वाली बाधाएं दूर होंगी, जिससे करियर में विकास के नए रास्ते खुलेंगे.


Also Read-

‘𝟗𝟗.𝟗𝟗% बिहारी जानते हैं कि पीएम मोदी लोगों का ध्यान भ्रष्टाचार से हटाना चाहते हैं…’, तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *