Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज मध्यप्रदेश में पांचवां और आखिरी दिन है. ऐसे में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने धार जिले के बदनावर में जनसभा को संबोधित किया. पहले जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास नहीं चाहते हैं. वो ईडी और सीबीआई से कांग्रेस को कुचलते हैं.

इतना ही नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि PM मोदी की गारंटी थी कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा. सभी के खाते में 15 लाख रुपए डालूंगा, किसानों की आमदनी दोगुनी करूंगा, किसानों को MSP दूंगा. लेकिन किया कुछ भी नहीं, क्योंकि मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश में 45 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. महंगाई बढ़ गई है. ये सब मोदी जी के जमाने में हुआ. PM मोदी नहीं चाहते कि देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई खत्म हो जाए. मोदी जी की मंशा है कि अमीर और अमीर हो जाए, गरीब और गरीब हो जाए.

कांग्रेस अध्यक्ष के बाद राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में आदिवासी युवक पर पेशाब की घटना को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कमजोरों का अपमान करती है. राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी इस देश के असली मालिक है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि कुछ समय पहले मैंने एक वीडियो में देखा कि BJP का एक नेता आदिवासी युवा पर पेशाब कर रहा था.आखिर ये कैसी सोच है? ये BJP की विचारधारा है. ये सिर्फ आदिवासियों के साथ ही नहीं.. SC, ST और गरीबों के साथ हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *