राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ बुधवार को ओडिशा पहुंची. जहां राहुल ने यहां पूजा-अर्चना की. इसके बाद कांग्रेस नेता ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी ने कहा कि बेरोज़गारी की बीमारी देश भर में फैल रही है और हर प्रदेश इस बीमारी से बुरी तरह पीड़ित है. ओडिशा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की यहां के आंकड़े देखिए. 40% युवा पढ़ाई और कमाई से दूर हैं, 1 लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं और लाखों युवा नौकरी की तलाश में हैं.
मोदी की ‘मित्र नीति’ चल रही
उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा के 30 लाख से अधिक युवा नौकरी के लिए अन्य राज्यों में भटक रहे हैं और मोदी मित्र नवीन पटनायक के संरक्षण में बाहर से आये 30 अरबपति उद्योगपति राज्य के संसाधनों को लूट रहे हैं. रेलवे , पोर्ट, एयरपोर्ट समेत कांग्रेस द्वारा बनाए गए देश के बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (Public sector undertakings) आज मोदी की ‘मित्र नीति’ से बेचे जा रहे हैं.
रोज़गार पैदा करना कांग्रेस की प्राथमिकता
राहुल गांधी ने आएगी कहा कि हमारी प्राथमिकता है GST में सुधार कर छोटे उद्योगों के लिए एक नया आर्थिक मॉडल तैयार करना, अंधे निजीकरण को रोकना, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को फिर से जीवित करना और खाली पड़े सरकारी पदों को भरना. कांग्रेस का यही विज़न ओडिशा समेत पूरे देश में रोज़गार पैदा कर सकता है.
अरबपति बाहर से आकर ओडिशा को लूट रहे
रफहल गांधी ने एक आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि मैं आपको दो आंकड़े देता हूं. मौजूदा समय में 30 लाख लोग ओडिशा से बाहर जाकर दूसरे राज्य में मजदूरी कर रहे हैं. इसके साथ ही 30 अरबपति बाहर से यहां आकर ओडिशा का धन लूट रहे हैं. ओडिशा में आदिवासियों, पिछड़ो, दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है.