Ramdas Athawale

Ramdas Athawale

Share this news :

Ramdas Athawale on Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने विवादित बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आतंकवादी कहा है. जिसपर घमासान मचना तय है.

दरअसल, इससे पहले राहुल गांधी बीजेपी को हिन्दू विरोधी करार दिया था. सदन में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने यह साबित करने का प्रयास भी किया था कि बीजेपी और आरएसएस हिन्दू विरोधी हैं. राहुल ने कहा था कि हिंसा और नफरत फैलाने वाली बीजेपी हिंदुत्व का बात कर ही नहीं सकती. हिन्दू धर्म में हिंसा की कोई जगह नहीं है. राहुल गांधी के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री आठवले ने उन्हें आतंकवादी बता दिया है.

राहुल गांधी आतंकवादी है-रामदास आठवले

आठवले ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा, वो खुद आतंकवादी है. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाना गलत है. राहुल हिंदू समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं.” आठवले के इस विवादित बयान पर हंगामा मचना तय है.

बता दें कि लोकसभा के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में विपक्ष मजबूती के साथ अपनी बात रख रहा है. विपक्ष के नेता सत्ता पक्ष पर सदन के अंदर भी हमलावर दिख रहे हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बाद आज (2 जुलाई) को सपा प्रमुख अखिलेश यादव सदन में जमकर गरजे. अपने भाषण की शुरुआत में अखिलेश यादव ने EVM की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया.

EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी भरोसा नहीं है. यूपी की 80 में से 80 सीट जीत जाऊं तो भी भरोसा नहीं होगा. EVM का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है. जब तक EVM नहीं हटेगी, हम लोग उसपर अडिग रहेंगे. हम EVM से जीतकर EVM को हटाने का काम करेंगे.

Also Read: Parliament Session: राहुल गांधी के बाद अखिलेश यादव ने लगाई दहाड़, कहा- हम ‘अग्निवीर’ योजना खत्म कर देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *