गुरुवार (28 मार्च) को महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अलका लांबा ने महिला-बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से कई तीखे सवाल भी किए. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि देश की महिला-बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एक प्रेस वार्ता करके अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी, लेकिन वह इससे बचती रहीं. हम चाहते हैं कि वह ट्विटर पर नहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हमारे सवालों का जवाब दें.
केंद्रीय मंत्री की चुप्पी पर उठाए सवाल
अलका लांबा ने आगे कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में मात्र 4 साल की बच्ची से रेप हुआ है. उन्होंने आगे सवाल किया कि क्या स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष और महिला मोर्चा की अध्यक्ष उस पीड़ित परिवार से मिलने गईं? उन्होंने कहा कि जब हम पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, तो पुलिस मिलने नहीं दे रही है. इस घटना को हुए चार दिन हो गए लेकिन स्मृति ईरानी जी चुप हैं.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछे ये सवाल
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा (Alka Lamba) ने स्मृति ईरानी से कई सवाल किए. उन्होंने सवाल किया कि आखिर बृजभूषण सिंह पर FIR होने के बाद गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? मणिपुर की आदिवासी बेटियों के साथ गैंगरेप हुए 6 माह बीत गए, पर अभी तक आरोपियों को सजा क्यों नहीं दी गई?
अलका लांबा ने आगे कहा, “हरियाणा में मंत्री संदीप सिंह यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप और FIR होने के बाद भी मंत्री पर बने हैं या नहीं? बिलकिस बानो के गुनहगारों को BJP सरकार ने रिहा किया, उनका सम्मान किया गया, आप क्यों खामोश रहीं? BHU की छात्रा से गैंगरेप के मामले में BJP IT सेल के पदाधिकारी शामिल हैं, आखिर उस बेटी को न्याय कब मिलेगा? शाहनवाज हुसैन पर रेप का केस दर्ज हुआ, क्या स्मृति ईरानी ने अपनी चुप्पी तोड़ी?”
Also Read-