Acharya Pramod Krishnam: बीजेपी नेता और संभल कल्कि धाम के पीठादीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जो लोग पीएम मोदी के साथ खड़े हैं, वो देश से प्यार करते हैं. लेकिन जो लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ नहीं खड़े हैं, वो देशद्रोही हैं.
आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने कहा, “यह धर्मयुद्ध है. जो राम का नहीं हो सकता है, वो किसी भी राष्ट्र का नहीं हो सकता है. जो लोग देश से प्यार करते हैं, वो लोग पीएम मोदी के साथ खड़े नजर आएंगे. वहीं जो लोग मोदी के साथ नहीं खड़े होंगे,वो देशद्रोही कहलाएंगे.”
‘भारत से अच्छा लोकतंत्र कहीं नहीं’
हाल ही में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि भारत से अच्छा लोकतंत्र कहीं नहीं है. उन्होंने कहा था कि अगर भारत में लोकतंत्र मर गया होता तो क्या आप हर रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दे रहे होते. उन्होंने आगे बताया कि मैं अभी अबू धाबी दुबई से होकर आया हूं. वहां हुकूमत के खिलाफ, सुल्तान के खिलाफ, कोई एक शब्द नहीं बोल सकता है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे जेल में डाल दिया जाएगा.
Also Read-
PM मोदी की वजह से हुए शहीद…, पुंछ आतंकी हमले को लेकर बोले तेज प्रताप यादव
दिल्ली में दिन-दहाड़े डॉक्टर की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस