kane williamson

kane williamson

Share this news :

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इन दिनों प्रचंड फार्म से गुजर रहे है, जिसका नजारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में देखने को मिला. इस मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ विलियमसन ने रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी.

दोनों पारियों में बनाया शतक

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ने पहली पारी में 289 गेंदों में 16 चौके के दम पर 118 रनों की पारी खेली. जबकि उन्होंने दूसरी पारी में बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 132 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का के बूते 109 रनों की पारी खेली. इस तरह वह दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए.

31वां शतक किया पूरा

दोनों पारियों में शानदार शतक की बदौलत विलियमसन ने अपना टेस्ट का 31वां शतक पूरा किया. इस तरह उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और विंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल सहित तमाम दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. मौजूदा एक्टिव प्लेयर्स में सिर्फ स्टीव स्मिथ ही उनसे आगे हैं. कंगारू बल्लेबाज के नाम 32 टेस्ट शतक है. दूसरी ओर, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और सर डॉन ब्रैडमैन के नाम 29 टेस्ट, जबकि जो रूट के नाम 30 शतक हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आग उगलता है विलियमसन का बल्ला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विलियमसन का यह 5वां शतक रहा. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उनके बाद 2 से अधिक शतक कोई भी कीवी बल्लेबाज नहीं लगा सका है.

5 शतक: केन विलियमसन
2 शतक: जॉनी रीड
2 शतक: जैकब ओरम
2 शतक: हेनरी निकोल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *