Mahendra Singh Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. धोनी ने अपने पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में बताया है. धोनी ने बताया है कि उन्हें ट्विटर ( अब एक्स) की बजाय इंस्टाग्राम पसंद है क्योंकि ट्विटर पर विवाद ज़्यादा होते हैं.
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी अक्सर विवादों से दूर रहने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर धोनी खुद भी बेहद कम सक्रिय रहते हैं. अभी हाल ही में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी से जब उनके पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, “मेरा मानना है कि ट्विटर पर कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है और हमेशा इस पर विवाद रहता है. कोई कुछ लिख देगा और उसपर विवाद छिड़ जाता है. मुझे लगता है कि मैं वहां क्यों रहूं? उस पर 140 कैरेक्टर में लिखना होता है. आप अपनी पूरी बात नहीं बता पाते. सोचिए, मैं वहां कुछ लिखूं और अब ये लोगों पर है कि वे मेरी बात का वो अर्थ निकाले, जो वो निकालना चाहते हैं.”
इसलिए इंस्टाग्राम है पसंद
धोनी ने इसके बाद कहा, “इंस्टाग्राम फिर भी मुझे पसंद है. वहां मैं अपनी एक तस्वीर या वीडियो या कुछ भी पोस्ट कर के छोड़ सकता हूं. वो भी अब बदल रहा है. लेकिन फिर भी मुझे इंस्टाग्राम ठीक लगता है. वहां भी मैं बहुत सक्रिय नहीं. मेरा मानना है कि जितना कम भटकाव हो, उतना अच्छा है. लेकिन कुछ-कुछ समय में मैं फ़ैन्स के लिए कुछ पोस्ट कर देता हूं. ताकि वे जान सके कि मैं ठीक हूं.”
गौरतलब है कि इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग से चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हो चुकी है, जो फैंस के लिए एक बड़ा झटका है. बहुत लोगों का मानना था कि धोनी का यह आखिरी सीजन था. शायद अगली बार से वे मैदान पर नजर न आए.
Also Read: CM केजरीवाल को लेकर धमकी भरे मैसेज लिखने वाला युवक गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान