Table of Contents
Paris Olympics 2024: शूटर मनु भाकर ने मंगलवार को पेरिस ओलिंपिक में इतिहास बना दिया है. वह भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिसने एक ही ओलिंपिक गेम्स में दो मेडल जीता है. मनु और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीत लिया. इन दोनों ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरियाई जोड़ीदार ओ ये जिन और ली वून्हो को 16-10 से हराया. इसी रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के महिला वर्ग में मनु ने कांस्य पदक जीतकर भारत का पदकों का खाता खोला था.
मनिका बन्ना फाइनल में पहुंचीं
वहीं मनिका बन्ना ने सोमवार देर रात राउंड ऑफ 32 मुकाबले में फ्रांस की पृथिका पावाडे को हरा दिया और पेरिस ओलिंपिक टेबल टेनिस विमेंस सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इसी के साथ मनिका ओलिंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं. बता दें कि मनिका ने पावाडे को 4-0 (11-9, 11-6, 11-9, 11-7) से हराया है. गौरतलब है कि पेरिस में चल रहे ओलिंपिक गेम्स (Olympics 2024) के चौथे दिन भारत के खिलाड़ी 5 खेलों- शूटिंग, हॉकी, आर्चरी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में भाग ले रहे हैं.
पीएम मोदी ने की मनु भाकर की तारीफ (Olympics 2024)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित करते रहेंगे. ओलंपिक (Olympics 2024) में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई हो. इन दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है. भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है. मनु के लिए यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बधाई (Olympics 2024)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को जीत की बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर खड़गे ने कहा, “हमें यह जानकर खुशी हो रही है कि भारत ने मनु भाकर के साथ ओलंपिक में अपना दूसरा पदक जीता है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई. यह हमारी बेटियों के लिए एक खुशी का दिन है, क्योंकि मनु एकल ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं. राष्ट्र को उनकी असाधारण धैर्य और प्रतिभा पर गर्व है.”
कांग्रेस ने कहा- पूरे देश को है नाज
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कांग्रेस ने भी मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी को जीत की बधाई दी है. कांग्रेस ने पोस्ट में कहा, “10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में भारत के सरबजोत सिंह और मनु भाकर की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से पेरिस ओलंपिक में तिरंगा शान से लहरा रहा है. पूरे देश को सरबजोत और मनु पर नाज है. कांग्रेस परिवार की ओर से आप दोनों को शुभकामनाएं.”
Also Read-
केरल के वायनाड में भूस्खलन, अब तक 45 की मौत, 400 से ज्यादा लापता
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा