Riyan Parag News: सोमवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली. इस मैच एक बार फिर युवा रियान पराग का बल्ला जमकर गरजा, जिस वजह से उनकी चौतरफा सराहना हो रही है.
दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ रियान पराग ने नाबाद अर्धशतक बनाते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. उनकी इस पारी पर ऑस्ट्रेलिया के डीगज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने हैरानी जताई है. पराग वैसे तो पिछले छह वर्षों से आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन इस सीजन वे जबरदस्त फॉर्म में हैं. 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ तीन मैचों में 181 रन बना लिए हैं, जिससे वे ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं.
रियान पराग की शानदार फॉर्म देख हैरान हैं सब
मुंबई के खिलाफ पराग जब बल्लेबाज़ी करने आए थे तब 126 का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 26 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे. हालांकि पराग ने 39 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली. अपनी इस मैच जिताऊ पारी से पहले पराग ने इस सीज़न में पहले 43 और 85 रनों की पारी भी खेली थी.
मुझे नहीं पता था: शेन वॉटसन
वॉटसन ने JioCinema पर बातचीत करते हुए रियान पराग को लेकर कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि वह इतना छोटा है. वह केवल 22 वर्ष का है. किसी के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ अपने कौशल पर नियंत्रण रखना, उसके धैर्य, खेल की समझ, समय के बारे में जागरूकता, सही गेंदबाज को आजमाना और कहां हिट करना है यह प्रभावशाली है.’
इस सीज़न की शुरुआत से पहले ही पराग ने अपनी धमाकेदार वापसी के संकेत दे दिए थे. पराग ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में 85 की औसत और 182.79 के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए थे और वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने थे.
Also Read: INDVENG: भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को दी पटखनी, हासिल की 106 रनों की शानदार जीत
Also Read: RCB को चैंपियन बनने पर विजय माल्या ने दी बधाई, फैंस ने कहा- हमारे पैसे लौटा दो