मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने झारखंड कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद (Congress MLA Amba Prasad) के खिलाफ रांची में छापे मारी की. ईडी की रेड के बाद कांग्रेस विधायक ने दावा किया है कि उन्हें भाजपा ने हजारीबाग से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, जिसे कांग्रेस नेता ने ठुकरा दिया. ऐसे में उन पर ईडी की कार्रवाई की गई.
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि उन पर काफी दिनों से बीजेपी टिकट पर हजारीबाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था. इससे इनकार करने के बाद पिछले कुछ दिनों से उनपर बीजेपी टिकट पर चतरा लोकसभा सीट सीट से चुनाव लड़ने का दबाव बनाया जा रहा था. इसे लेकर बीजेपी-आरएसएस के कई नेता सुबह से ही उनके घर पर आकर बैठे रहते थे. बता दें कि अंबा प्रसाद हज़ारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने मंगलवार को कहा, “ईडी सुबह-सुबह आई और वहां से पूरे दिन यातनाएं झेलनी पड़ीं. उन्होंने मुझे घंटों एक जगह खड़ा रखा. हम कांग्रेसी हैं, बीजेपी से नहीं, इसलिए हम आसान लक्ष्य हैं.”
अंबा प्रसाद की मां बोलीं
गौरतलब है कि अंबा पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव की बेटी हैं. उनकी मां निर्मला देवी भी पूर्व विधायक हैं. पीटीआई से बातचीत में निर्मला देवी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उनका मनोबल तोड़ने के लिए ईडी ने उनकी बेटी के परिसरों पर छापा मारा है. उधर, झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने छापों के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सिर्फ विपक्ष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.