Table of Contents
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 1 अक्तूबर को चुनाव होंगे, जबकि नतीजें 4 अक्टूबर को आएंगे. इस बीच बीजेपी के लिए एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है. अब एक इंटरनल सर्वे सामने आया है, जिसने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को लेकर हरियाणा की जनता में भारी नाराजगी है. इसका बुरा असर बीजेपी को हरियाणा विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है.
क्या कहता है सर्वे? (Haryana Assembly Election 2024)
भाजपा को सौंपे गए इस इंटरनल सर्वे में बताया गया है कि अगर चुनाव तक सब कुछ ऐसे ही रहा तो 90 सीटों में BJP को सिर्फ 20 से 22 सीटें ही मिल पाएंगी. अगर समीकरण बदला भी तो 2-4 सीटों के अलावा कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ने वाला. सर्वे रिपोर्ट में कांग्रेस को लेकर कहा गया है कि अबकी बार कांग्रेस को एक ऐतिहासिक बहुमत मिलेगा. कांग्रेस को 90 में से 63 से लेकर 67 सीटें तक मिल सकती हैं. जबकि निर्दलीय सहित अन्य पार्टियों की झोली में 5 सीटें आ सकती हैं.
10 लाख लोगों के बीच हुई सर्वे
इस सर्वे को हरियाणा (Haryana Assembly Election 2024) के करीब 10 लाख लोगों के बीच किया गया. लोगों से मोदी और हरियाणा की BJP सरकार के बारें में सवाल पूछे गए. केंद्र सरकार की नीतियों से लेकर स्थानीय स्तर के मुद्दों पर लोगों ने सरकार के कामकाज से असंतुष्टि जताई. लोग महंगाई, किसानों के मुद्दे, बेरोजगारी और हिंदू-मुस्लिम मुद्दे पर BJP से खासे नाराज हैं.
सर्वे में 78 फीसदी लोगों ने BJP के खिलाफ अपनी राय दर्ज की. जबकि 17 फीसदी लोगों ने ही BJP को फिर से वोट देने की बात कही. इसके अलावा 73 फीसदी लोगों ने कांग्रेस और राहुल गांधी की तारीफ की. साथ ही इस चुनाव में कांग्रेस को वोट देने की बात कही. जबकि 6 फीसदी लोगों ने BJP और कांग्रेस के अलावा दूसरे विकल्पों पर विचार करने की राय रखी.
Also Read-
Congress Vs BJP: सोशल मीडिया पर कांग्रेस हिट, BJP फ्लॉप
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा