Haryana CM

Haryana: जानें कौन हैं नायब सिंह सैनी, जो बनने जा रहे CM

Share this news :

Haryana CM: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटने के बाद मंगलवार (12 मार्च) को मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनके साथ पूरी कैबिनेट ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया. जिसके बाद हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. जानकारी के मुताबिक, सैनी आज ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

इस बीच नायब सैनी ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. अब कुछ ही देर में सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

कौन हैं नायब सिंह सैनी?

बता दें कि नायब सिंह सैनी अंबाला लोकसभा के गांव नारायणगढ़ के रहने वाले हैं. वे हरियाणा बीजेपी (Haryana BJP) के अध्यक्ष हैं और इस समय कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद हैं. सैनी 2014 में नारायणगढ़ से प्रदेश सरकार में विधायक और बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं. सैनी के पास खनन विभाग था. 2019 में बीजेपी ने सैनी को लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारा.

जेजेपी ने की विधायकों की बैठक

दूसरी तरफ बीजेपी से गठबंधन टूटने पर जेजेपी ने विधायकों के साथ बैठक की. बैठक के बाद जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि कल हम हिसार में डॉ अजय सिंह चौटाला का जन्मदिन मनाएंगे, वहीं अगली रणनीति का खुलासा करेगे.

मालूम हो कि जेजपी दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी. पार्टी के प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज ने कहा कि पार्टी पहले से ही संगठन को मजबूत करने में जुटी थी. हम चाहते हैं कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा के सीएम बनें. साढ़ चार साल तक हमने हरियाणा के लिए काम किया है.


Also Read:

महिला नेता ने नहीं लगाए “मोदी-योगी” के नारे, जयंत चौधरी ने पार्टी से किया बाहर

UP: ओपी राजभर के कहने पर पीला गमछा डालकर पार्टी का कार्यकर्ता पहुंचा थाने, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *