Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. अब बीजेपी की मुश्किलें हरियाणा में बढ़ गई है. दरअसल, यहां भाजपा को बड़ा झटका लगने वाला है. सूत्रों ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह मंगलवार (9 अप्रैल) को बीजेपी में शामिल होंगे. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने 29 जुलाई, 2014 को कांग्रेस पार्टी को छाेड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.
हरियाणा में बड़ी हलचल
गौरतलब है कि बीजेपी ने हरियाणा की 10 सीटों पर कांग्रेस के छह पूर्व नेताओं पर दांव खेला है. हालांकि कांग्रेस के पूर्व नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह पहले ही घर वापसी का ऐलान कर चुके हैं. वह नौ अप्रैल को कांग्रेस में लौटेंगे. उनके बेटे और हिसार से मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह पहले ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. बीरेंद्र सिंह कई दशक कांग्रेस में रहने के बाद 2014 में बीजेपी में चले गए थे. बीरेंद्र सिंह की कांग्रेस में वापसी को हरियाणा में बड़ी हलचल के तौर पर देखा जा रहा है.
कई दिग्गज बदल सकते हैं पाला
बीरेंद्र सिंह के कांग्रेस में वापसी को लेकर जो खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें दावा किया जा रहा है कि चौधरी बीरेंद्र सिंह के साथ कुछ विधायक और पूर्व विधायकों के अलावा सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हस्तियां कांग्रेस में शामिल होंगी. बीरेंद्र सिंह के साथ विधायकों के शामिल होने को लेकर हरियाणा की राजनीति गरमा गई है. चौधरी बीरेंद्र सिंह की गिनती हरियाणा के कद्दावर नेताओं में होती है. वे दीनबंधु सर छोटू राम के नाती हैं. छोटू राम ऐसी शख्सियत हैं जिनका भारत के साथ पाकिस्तान में सम्मान होता है.
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट
