Nayab Singh Saini

Nayab Singh Saini

Share this news :

मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के सीएम पद की शपथ ली. शपथ लेने से पहले नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जेजेपी के भी चार विधायक देवेंद्र बबली, ईश्वर सिंह, जोगीराम और राम निवास भी मौजूद रहे.

हालांकि इन सब के बीच अनिल विज इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बने. उन्होंने पार्टी आलाकमान से साफ कह दिया है कि वो अपने जूनियर के साथ काम नहीं कर सकते हैं.नायब सिंह सैनी को मंगलवार (12 मार्च) को विधायक दल का नेता चुना गया. बाद में उन्होंने राज्यपाल से मुलाकत कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

खट्टर सहित सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि मंगलवार को हरियाणा में बड़ी उठापटक देखने को मिली. अचानक मनोहर लाल खट्टर सहित सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. इससे पहले राज्य में जेजेपी के साथ बीजेपी का गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले टूट गया.

मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ थे जाट वोटर्स

गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक हुई. उस बैठक में एक रिपोर्ट पेश किया गया, जिसमें ये बताया गया कि हरियाणा का जाट समुदाय मनोहर लाल खट्टर के साथ नहीं है. रिपोर्ट के जरिए कहा गया कि अगर मनोहर लाल खट्टर आगे भी पद पर रहते हैं तो ये मुमकिन है कि जाट वोटर्स वो एकजुट हो जाएं और कांग्रेस के पक्ष में चले जाएं. ऐसे में पार्टी को खामियाजा उठा पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *