Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi Press Conference: नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमारा वोट कम नहीं हुआ बल्कि बीजेपी का वोट ज्यादा बढ़ा है. उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि 5 साल में जितने मतदाता महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में जोड़े गए, उससे ज्यादा मतदाता सिर्फ 5 महीने में जोड़ दिए गए हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि विधानसभा चुनाव से पहले इतने वोटर कहां से आए.

दरअसल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार (7 फरवरी) को दिल्ली में एनसीपी-शरद पवार की नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हुई गड़बड़ी का मुद्दा उठाया.

महाराष्ट्र चुनाव में हुई है धांधली- Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कहा कि 5 साल में जितने मतदाता महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में जोड़े गए, उससे ज्यादा मतदाता सिर्फ 5 महीने में जोड़ दिए गए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 से लेकर लोक सभा चुनाव 2024 के बीच महाराष्ट्र में 32 लाख मतदाता जोड़े गए. वहीं लोक सभा चुनाव 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (5 महीने) के बीच 39 लाख मतदाता जोड़ दिए गए. मतलब हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं जितनी आबादी महाराष्ट्र में 5 महीने में जोड़ दी गई. ऐसे में सवाल है- जोड़े गए ये मतदाता कौन हैं और कहां से आए?

उन्होंने (Rahul Gandhi) आगे कहा, “महाराष्ट्र की व्यस्क जनसंख्या 9.54 करोड़ है, लेकिन चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में 9.70 करोड़ मतदाता हैं. मतलब चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में जनसंख्या से ज्यादा मतदाता हैं? राहुल गांधी ने आगे एक उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में कामठी में 1.36 लाख वोट मिले, ये चुनाव कांग्रेस जीत गई. इसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले यहां 35 हजार नए वोटर जोड़े गए. ये सारे वोटर BJP के खाते में चले गए और BJP चुनाव जीत गई. महाराष्ट्र में ऐसे अनेक उदाहरण हैं.”

कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में हमारा वोट कम नहीं हुआ है, BJP का वोट ज्यादा हुआ है. जहां BJP की स्ट्राइक रेट 90% रही है. इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. हम चुनाव आयोग से महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट मांग रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग हमें ये लिस्ट नहीं दे रहा है. चुनाव में पारदर्शिता लाना आयोग का काम है. महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग से सार्वजनिक तौर पर सवाल पूछ रही हैं, लेकिन फिर भी हमें लिस्ट नहीं सौंपी जा रही है. चुनाव आयोग जल्द से जल्द महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट हमें सौंप दे.

अगर चुनाव आयोग का जमीर जिंदा है…

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग का जमीर अगर जिंदा है तो उन्हें राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग गुलामी कर रहा है. अब ये 39 लाख वोटर बिहार जाएंगे. ये फ्लोटिंग वोटर्स हैं. पहले जाएंगे बिहार में फिर जाएंगे यूपी में. महाराष्ट्र में हमें हराया गया, मैं चुनाव आयोग से अपील करूंगा कि आप उठिए अपने उपर से कफन हटाइए और जवाब दीजिए.

वहीं NCP-शरद पवार की नेता सुप्रिया सुले ने कहा, “हम चाहते हैं कि उन निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतपत्र पर दोबारा चुनाव हों, जहां हमारे उम्मीदवार जीते हैं. 11 सीटें ऐसी हैं, जहां हम चुनाव चिह्न के बीच कंफ्यूजन की वजह से चुनाव हार गए. यहां तक ​​कि सत्ता में मौजूद पार्टी ने भी इसे स्वीकार कर लिया है. हमने ‘तुतारी’ से प्रतीक बदलने के लिए कई अनुरोध किए, लेकिन अनुरोध पर विचार नहीं किया गया. हम केवल चुनाव आयोग से निष्पक्ष होने की मांग करते हैं.”


Also Read-

हाथों में हथकड़ी, पैरों में जंजीर… अमेरिका ने किया भारतीयों का अपमान, मोदी मौन क्यों?

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *