उत्तर प्रदेश में सपा अपनी एक सीट पर प्रत्याशी बदल सकती है. ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सपा बदायूं से अपना प्रत्याशी बदल सकती है. फिलहाल, समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को बदायूं से टिकट दिया है. लेकिन शिवपाल यादव इस बात जसे बहुत उत्साहित नहीं दिख रहे हैं. वहीं, दो बार बदायूं से सांसद रहे धर्मेंद्र यादव पार्टी के इस फैसले से नाराज भी बताए जा रहे हैं.
सपा के सूत्रों का कहना है कि खुद शिवपाल सिंह यादव बदायूं से चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित नहीं हैं. संभल उनकी पसंद बताई जा रही है. इसलिए पहले उनका बदायूं आगमन टला, फिर लगातार दूसरी बार उनके बेटे आदित्य यादव का भी दौरा टल गया. अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य यादव को अपने पिता शिवपाल यादव की चुनावी कमान संभालने के लिए यहां आना था. उनका दो बार दौरा लगा लेकिन वह एक बार भी नहीं आए.
सपाइयों ने रविवार दोपहर बताया था कि आदित्य यादव सोमवार को आ रहे हैं। सपाइयों ने उनके स्वागत और चुनावी अभियान की शुरूआत को लेकर तैयारी बैठक कर ली, लेकिन शाम सात बजे उनका कार्यक्रम निरस्त होने की जानकारी सामने आई। इसकी पुष्टि सपा के स्थानीय पदाधिकारियों ने भी की.
बदायूं सीट को सपा ने अपने पाले में करने के लिए शिवपाल सिंह यादव को मैदान में उतारा है. यह अलग बात है कि शिवपाल सिंह के आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरबानी, सपा राष्ट्रीय सचिव रहे आबिद रजा की चुनौती सामने आई है.