Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

Share this news :

Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट और अभिनेत्री कंगना रनौत को लाहौल स्पीति के काजा में काले झंडे दिखाए गए. साथ ही ‘कंगना गो बैक’ और कंगना हाय-हाय के नारे लगें. इतना ही नहीं उन्हें एक सभा में जाने से भी रोक दिया गया.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के साथ काजा में थीं. जहां स्थानीय लोगों ने कंगना के खिलाफ गो बैक के नारे लगाए. स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने कंगना रनौत का जबरदस्त विरोध किया.

काजा में हुआ जमकर विरोध

कंगना रनौत सोमवार को लाहौल स्पीति के काजा उपमंडर में प्रचार के लिए पहुंची थी. यह इलाका मंडी संसदीय क्षेत्र में आता है. इस दौरान कंगना जैसे ही काजा पहुंची तो लोगों ने उनका विरोध किया. इन वर्करों का कहना है कि कंगना रनौत ने बीते समय में दलाई लामा पर टिप्पणी की थी, जिसका वह विरोध कर रहे हैं.

कांग्रेस ने दावा किया कि बौद्ध आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के बारे में टिप्पणी को लेकर लाहौल-स्पीति के लोगों ने कंगना रनौत को काले झंडे दिखाए. हिमाचल कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के बारे में कंगना रनौत की टिप्पणी से उनके संस्कार स्पष्ट झलकते है. इसी के विरोध में मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ लाहौल स्पीति की जनता ने काले झंडे दिखाए. लेकिन वह वक्त भी दूर नहीं जब 1 जून को संपूर्ण मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी.

Also Read: अपने ही वादों पर क्यों नहीं बोलते, बिहार दौरे से पहले तेजस्वी ने PM मोदी से पूछे 7 सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *