Bihar
महागठबंध का साथ छोड़ NDA में शामिल होकर सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार एक बार फिर चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स में एक बार फिर उनके पाला बदलने की खबरे तेज हो गईं हैं. अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार दोबारा ‘इंडिया’ गठबंधन में आते हैं, तो देखेंगे. जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया गया कि क्या नीतीश के लिए अब भी दरवाज़ा खुला है इस पर लालू ने कहा कि दरवाज़ा तो खुला ही रहता है.लालू यादव से आगामी चुनावों और राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर भी सवाल किया गया. लालू ने कहा कि जीतेंगे हम लोग.
जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी पीएम बनेंगे इस पर उन्होंने कहा कि उनमें कोई कमी थोड़ी है. गौरतलब है कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार चला रहे नीतीश कुमार हाल ही में गठबंधन तोड़कर वापस बीजेपी के साथ चले गए थे. नीतीश कुमार इस समय बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार चला रहे हैं. नीतीश कुमार को लेकर लालू यादव के इस बयान से एक बार फिर दोनों के साथ आने को लेकर कयास लगाये जा रहे है.
